बाराबंकी: फिर स्कूल में बेहोश हुए स्टूडेंट्स, चार दिन में कई घटनाएं… ये गर्मी या अनदेखा खतरा?

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के स्कूलों में छात्रों के अचानक बेहोश होने की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है. अलग-अलग मामलों में वजह भी अलग मानी जा रही है. बस सभी मामलों में स्टूडेंट के बेहोश होना कॉमन दिखाई दे रहा है. किसी छात्र की गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी तो किसी में छात्र को साइलेंट अटैक को संभावित कारण माना जा रहा है. आज फिर तीन छात्रों के बेहोश होने की खबर सामने आई है.

स्कूल में बेहोश छात्र

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्कूल में छात्रों के अचानक बेहोश होने की घटनाएं वाकई में परेशान करने वाली हैं. इन घटनाओं ने प्रशासन और स्टूडेंट्स के घरवालों की चिंता को बढ़ा दिया है. 25 जुलाई को जिले के फतेहपुर ब्लॉक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रसौली में पढ़ाई के दौरान तीन छात्र अचानक बेहोश हो गए.

इस घटना से स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने तुरंत बच्चों का शुरुआती इलाज किया गया. मगर कक्षा 8 के स्टूडेंट आशीष और कक्षा 7 की स्टूडेंट जैनब की हालत में सुधार न होने की वजह से दोनों को तुरंत फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

पिछले चार दिनों में बढ़ी घटनाएं

पिछले चार दिनों से जिले के अलग-अलग स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे अभिभावकों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ गई है. किसी घटना में हार्ट से जुड़ी हुई समस्याएं सामने आई हैं तो किसी में ज्यादा गर्मी को वजह माना जा रहा है. फिलहाल, जिले में एक हफ्ते से भीषण गर्मी का कहर जारी है. लोगों को इस गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है.

छात्रों का बेहोश होना रही कॉमन वजह

हालांकि, हाल ही में पढ़ाई के दौरान तीन बच्चों की मौत की घटनाएं भी सामने आई थीं. इन घटनाओं में अचानक बेहोश हो जाने की वजह से स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इनमें से कुछ मामलों में ‘साइलेंट अटैक’ को मौत की वजह माना गया है. इन सब घटनाओं ने छात्रों के बेहोश होने की स्थिति को और गंभीर बना दिया है. ऐसे में इन घटनाओं की सही वजह को लेकर कोई ठोस बात कहना संभव नहीं है. फिलहाल, फतेहपुर के छात्रों का इलाज किया जा रहा है.

नंदिनी की हुई थी मौत

हाल ही में 11वीं की स्टूडेंट नंदिनी वर्मा की स्कूल में मौत हो गई थी. अपने दोस्तों से बात करते-करते उसके नाक से खून आया फिर वो बेहोश हो गई. टीचर्स उसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.