फेसबुक पर फॉरेन गर्ल से हुई फ्रेंडशिप, फिर हुआ ठगी का खेला… गंवा दिए 10 लाख रुपए

बरेली के एक युवक को फेसबुक पर विदेशी लड़की से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. लड़की के झांसा में आकर उसके साथ 10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई. ठगी का शिकार होने के बाद युवक को गहरा सदमा लगा, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बरेली के एक युवक को फेसबुक पर विदेशी युवती से दोस्ती करना भारी पड़ गया. विदेशी युवती से दोस्ती के चक्कर में युवक से 10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है. युवती ने दिल्ली मिलने का झांसा दिया और कस्टम अधिकारी बनकर ठगों ने युवक से पैसे ऐंठ लिए. ठगी का शिकार होने के बाद युवक को गहरा सदमा लगा, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती होने पड़ा.

स्वस्थ होने के बाद युवक ने पूरे मामले की जानकारी बरेली साइबर क्राइम थाना को दी. पीड़ित ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी भावनाओं से खेला गया और झूठे बहानों से करीब दस लाख रुपये ठग लिए गए. इतनी बड़ी रकम खोने और ठगी का शिकार बनने के बाद युवक मानसिक रूप से टूट गया है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली में लड़की से मिलने गया था युवक

पीड़ित युवक बारादरी थाना क्षेत्र के रबड़ी टोला, दादू का कुआं इलाके का रहने वाला है. उसकी दोस्ती डॉ. माटिल्डा नाम की एक विदेशी महिला से फेसबुक पर हुई थी. दोनों के बीच फेसबुक के बाद धीरे-धीरे व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी. इस बीच डॉ. माटिल्डा ने बताया कि वह भारत आ रही है. और युवक को 14 मई को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने की बात कही.

इसके बाद युवक भी उसके चक्कर में आ गया और उससे मिलने दिल्ली पहुंच गया. दिल्ली पहुंचने पर उसे एक कॉल आया, जिसने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारी बताया. उसने कहा कि माटिल्डा के पास भारी मात्रा में विदेशी करेंसी है, इसलिए उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है. युवक भी नकली कस्टम अधिकारी के झांसे में आसानी से आ गया.

10 लाख ऐंठने के बाद महिला का आया कॉल

इसके बाद युवक से चार दिनों तक अलग-अलग बहानों से करीब 10 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. युवक बारी-बारी से ठगों के झांसे में आता गया और उसके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करते गया. जब ठगों को लगा कि अब पैसे नहीं निकाल पाएगा तो उसके नंबर पर माटिल्डा ने खुद कॉल किया. उसने युवक से 1.30 लाख रुपये मांगे. लेकिन 10 लाख रुपए देने के बाद युवक के पास पैसे नहीं बचे थे.

माटिल्डा ने कॉल करके कहा कि होटल वालों ने उसे पैसे न होने पर कमरे से निकाल दिया है. युवक ने बताया कि उसके खाते में अब एक भी रुपया नहीं बचा है. फिर क्या था इसके बाद से महिला ने उससे बात करना बंद कर दिया. और युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ बड़ी साइबर ठगी हो चुकी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.