लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक से टक्कर के बाद सैकड़ों वाहनों ने कुचला; युवक की मौत

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. उसे पहले एक बाइक ने टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद उसे सैकड़ों वाहनों ने कुचल दिया. इस दौरान मौके पर उसकी मौत हो गई. लेकिन उसका शव लगभग 300 मीटर तक रोड पर घसीटते हुए चला गया.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे हुआ, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक को हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने पहले टक्कर मारी. इसके बाद वह सड़क पर गिर गया. लेकिन पीछे से आ रहे सैकड़ों वाहनों ने उसे बेरहमी से रौंद डाला. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शव लगभग 300 मीटर तक घसीटा गया.

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर इस खौफनाक मंजर को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. कुछ ही पलों में सड़क खून से लाल हो गई. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख लोग दहशत में हैं. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है.

टहलते हुए हाईवे पर जा पहुंचा था युवक

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 40 साल के वली मोहम्मद के रूप में हुई है. वह अपने रिश्तेदार की बेटी को देखने के लिए हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल आया था. बताया जा रहा है कि मरीज से मिलने के बाद वह टहलते हुए हाईवे पर पहुंचकर बैठ गया. तभी अयोध्या की ओर से आ रही एक बाइक ने पीछे से उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क के बीच में जा गिरा.

मसौली में चौपुला के पास की है घटना

इस बीच जबतक वह संभलता और सड़क के किनारे आ पाता, तेज रफ्तार से गुजर रही सैकड़ों गाड़ियां उसके ऊपर से निकल गईं. दुर्भाग्यवश, उस समय हाईवे पर यातायात बहुत अधिक था. इस हादसे में शव क्षत-विक्षत हो गया और शव करीब 300 मीटर रोड पर घसीटते हुए चला गया. यह घटना मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या-लखनऊ हाईवे के चौपुला के पास की है.

इस दर्दनाक घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. हाईवे के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरा में ये पूरा हादसा रिकॉर्ड हुआ है, जिसे देख हर किसी की रूहें कांप जाएंगी. युवक की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, पूरे परिवार में मातम पसरा है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.