बाराबंकी: बारिश में चलती बस पर गिरा पेड़, 5 यात्रियों की मौत; दर्जन भर लोग घायल

बाराबंकी जिले में हरख चौराहे के पास राजा बाजार में एक चलती बस पर पेड़ गिर गया. इस हादसे में बस तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ही है, 5 लोगों के मारे जाने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.

बाराबंकी में बस पर गिरा पेड़

उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को बाराबंकी जिले में हरख चौराहे के पास राजा बाजार में एक चलती बस पर पेड़ गिर गया. इस हादसे में बस तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ही है, पांच लोगों के मारे जाने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

बता दें कि बाराबंकी में गुरुवार की रात से ही बारिश हो रही है. हवा भी चल रही है. इसकी वजह से प्रशासन ने पहले ही लोगों को खंडहर एवं पेड़ों के नीचे छिपने से मना कर रहा है. इसी बीच शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बाराबंकी रोडवेज की बस हरख चौराहे के पास राजा बाजार से होकर निकल रही थी. इसी दौरान अचानक एक विशाल पेड़ बस के ऊपर ही गिर पड़ा. इस हादसे में बस में सवार सभी लोग घायल हो गए. इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

पांच लोगों की हुई मौत

बताया जा रहा है कि इनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान शिक्षा मल्होत्रा निवासी गुल्हरिया गर्दा, समेत चार अन्य के रूप में हुई है. यह सभी महिलाएं हैं. इस प्रकार एक घायल महिला शैल कुमारी की भी पहचान हुई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक यूपी रोडवेज की यह अनुबंधित यह बस बाराबंकी से हैदरगढ़ की ओर जा रही थी. चूंकि बारिश की वजह से पहले ही जमीन में दलदल हो गया था, ऐसे में जैसे ही बस वहां से निकली तो वाइब्रेशन की वजह से पेड़ बस के ऊपर ही गिर गया.

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

इससे बस की छत बुरी तरह डैमेज हो गई, वहीं बस में बैठे यात्री दब गए. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बस के अंदर एक महिला और एक पुरुष का शव भी साफ नजर आ रहा है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ कर चार हो चुकी है और आशंका है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है.