एक साल से रेप कर रहा था पड़ोसी, दर्द उठा तो सामने आया सच; 7 महीने की प्रेग्नेंसी से खतरे में मासूम की जान

मेरठ के सरूरपुर में 13 वर्षीय लड़की के साथ एक साल तक लगातार बलात्कार का मामला सामने आया है. इससे वह सात महीने की प्रेग्नेंट हो गई है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने डरा-धमकाकर इस वारदात को अंजाम दिया. अब मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है .

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक 13 साल की बच्ची को डरा धमकाकर उसके साथ करीब एक साल से रेप कर रहा था. इसी बीच गुरुवार को अचानक बच्ची के पेट में दर्द हुआ और परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट है. डॉक्टरों से यह जानकर बच्ची के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि काफी पूछने के बाद भी पीड़िता ने आरोपी का नाम नहीं बताया.

आखिर में परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दवा इलाज के बाद अस्पताल से बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर थाने लाई, जहां महिला पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक उसकी काउंसलिंग की. इस दौरान पीड़िता ने अपने ऊपर हुए जुल्म की पूरी दास्तां सुनाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डरा धमकाकर रेप कर रहा था पड़ोसी

मामला मेरठ के सरूरपुर कस्बे का है. पीड़िता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक करीब एक साल से उसके साथ रेप कर रहा था. आरोपी जब मन चाहे उसे डरा धमकाकर बुलाता था और उसके साथ बलपूर्वक रेप करता था. आरोपी ने पीड़िता और उसके माता पिता को जान से मारने की धमकी दी थी, इसलिए डर के मारे पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी. बल्कि वह हमेशा सहमी सहमी सी रहती थी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह अचानक से उसके पेट में तेज दर्द होने लगा. उसकी हालत देखकर आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जांच के दौरान पता चला कि वह गर्भवती है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद उसे मेडिकल के लिए वापस अस्पताल भेजा, लेकिन उस समय तक काफी देर हो गई थी. ऐसे में शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. सीओ सरधना आशुतोष कुमार के मुताबिक आरोपी युवक की तलाश कराई जा रही है.