लोन लेकर PAC जवान खेलने बैठा सट्टा, हारा तो सर्विस रायफल से खुद को मार ली गोली
सोनभद्र के अमवार कनहर सिंचाई परियोजना में तैनात एक पीएसी कांस्टेबल संदीप सिंह ने सट्टे की वजह से बढ़ते कर्ज के दबाव में अपने सर्विस राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. वह बलिया जिले का रहने वाला था और सट्टे में लगातार हारने की वजह से कर्ज में डूब गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सट्टा नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित पीएसी कैंप से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल ने अपने सर्विस रायफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी कांस्टेबल के परिजनों को दे दी गई है. यह घटना सोनभद्र के अमवार कनहर सिंचाई परियोजना की है.
इस परियोजना की सुरक्षा में पीएसी जवान की ड्यूटी लगी थी. मृत कांस्टेबल की पहचान बलिया जिले के आलमपुर गड़वार गांव के रहने वाले संदीप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांस्टेबल संदीप को सट्टे की लत लग गई थी. उसने सट्टा खेलने के लिए कई साथियों से भारी भरकम रकम उधार में ली थी. शुरू में तो वह कर्ज लेकर सट्टा खेलता और जीतने पर कर्ज लौटा देता था, लेकिन इधर कुछ दिनों से वह लगातार हार रहा था.
तगादा से परेशान होकर की खुदकुशी
ऐसे में कर्ज की रकम भी लगातार बढ़ती जा रही थी. ऐसे में उसे कर्ज देने वाले लगातार तगादा करने लगे थे. ऐसे हालात में कांस्टेबल मानसिक दबाव में आ गया और इसी दबाव की वजह से उसने शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे अपने ड्यूटी स्थल पर ही जबड़े के नीचे रायफल रखकर पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबा दिया. रायफल की नाल से निकली गोली उसके जबड़े को चीरते हुए सिर से बाहर निकल गई.
सट्टा नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
फायर की आवाज से मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची दुद्धी कोतवाली पुलिस ने कांस्टेबल का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कराया है. पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल के साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए उसके परिजनों को सूचित किया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच हो रही है. खासतौर पर सट्टा नेटवर्क को खंगालने के लिए पुलिस की अलग टीम का गठन किया गया है.
रिपोर्ट: मोहित मिश्रा, सोनभद्र



