बाराबंकी में अर्टिगा-ट्रक की टक्कर, कार के उड़े परखच्चे; 6 की दर्दनाक मौत, गंगा स्नान कर लौट रहे थे
बाराबंकी में देर रात भीषण सड़क हादसे हुआ. तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा की सीधी टक्कर हुई. हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. सभी पीड़ित कानपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे. प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है.
बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई. इसमें छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. क्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए.
यह घटना देवा-फतेहपुर मार्ग के बिशुनपुर कस्बे के पास की है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. बाद में क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया.
हादसे में एक ही परिवार को 3 लोगों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे. अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार के चलते हादसा होना प्रतीत हो रहा है. छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सड़क पर लंबा जाम लग गया था. अब फिर से यातायात बहाल कराया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतकों में ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला, प्रदीप सोनी और उनकी पत्नी माधुरी सोनी के अलावा उनका बेटा नितिन शामिल है. जबकि एक मृतक अभी अज्ञात है. वहीं जबकि घायलों में प्रदीप सोनी का बेटा नैमिष और एक अज्ञात शामिल है. सभी फतेहपुर कस्बा के थे, ये लोग कानपुर के बिठूर में गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे.
घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर किय गया रेफर
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि घायलों को स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच जारी है.