
मौलाना तौकीर के बुलाए गए प्रदर्शन में भारी बवाल हो गया, पुलिस ने भांजी लाठियां
उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा हंगामा मच गया. ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर मौलाना तौकीर रजा के आवाहन पर सैकड़ों समर्थक जुटे. जुमे की नमाज के बाद वे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई. कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर पुलिस पर जमकर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. कई लोग घायल हो गए हैं. माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. प्रशासन ने सख्ती बरती, जिसके कारण स्थिति अब नियंत्रण में है.