दिवाली तोहफा! बरेली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, आज ही कर लें रजिट्रेशन
बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से 18 अक्टूबर को आवासीय और कॉमर्शियल प्लॉटों की नीलामी होनी है. इसके रजिट्रेशन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. अगर आप भी इन प्लॉटों को खरीदने को इच्छुक है तो कल तक रजिस्ट्रेशन कराकर नीलामी में भाग ले सकते हैं.
धनतेरस और दिवाली के शुभ अवसर पर बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने शहर वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्राधिकरण ने रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली हाउसिंग स्कीम के तहत आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट्स की नीलामी करने का फैसला लिया है.
प्राधिकरण की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दोनों ही आवासीय स्कीम के नीलामी के लिए पंजीकरण की शुरुआत 06 अक्तूबर से ही हो गई थी. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 अक्तूबर है. यानी कि शहर वासियो के पास इन दोनों ही हाउसिग स्कीम में रजिस्ट्रेशन के करने लिए अब भी एक दिन बाकी है.
धनतेरस पर होगी नीलामी
प्राधिकरण के मुताबिक 18 अक्तूबर को सुबह 10 बजे धनतेरस के खास मौके पर टेंडर-कम-ऑक्शन प्रणाली के जरिए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट्स की नीलामी नीलामी की जाएगी. इस नीलामी में रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली हाउसिंग स्कीम के कई सेक्टरों में बने रिहायशी और व्यावसायिक प्लॉट शामिल हैं. इनमें शो-रूम, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग होम और हेल्थ सेंटर के लिए भी प्लॉट रखे गए हैं.
कॉमर्शियल और स्कूल प्लॉट भी उपलब्ध
रामगंगा नगर के सेक्टर-5 के ब्लॉक-ए और ब्लॉक-सी में ग्राउंड फ्लोर पर शोरूम और पहले माले पर ऑफिस स्पेस उपलब्ध हैं. इनकी दरें रुपए 76,250 से रु 1,21,420 प्रति वर्ग मीटर तय की गई हैं. वहीं अलकनंदा एन्क्लेव, शिप्रा एन्क्लेव, सरयू एन्क्लेव, पंचवटी एन्क्लेव और इंद्रप्रस्थ एन्क्लेव में भी विभिन्न आकारों के कमर्शियल और स्कूल प्लॉट उपलब्ध हैं.
शिप्रा एन्क्लेव में हाई स्कूल और कॉलेज के लिए 2216 वर्ग मीटर और 6569 वर्ग मीटर के बड़े प्लॉट हैं, जिनकी दर रु35,800 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. इसी तरह पंचवटी एन्क्लेव में 60 से 524 वर्ग मीटर के कई शोरूम और दुकान प्लॉट उपलब्ध हैं. इंद्रप्रस्थ एन्क्लेव में 4000 वर्ग मीटर का एक बड़ा कमर्शियल प्लॉट भी नीलामी में शामिल है.
जानिए जमा राशि और नियम
बता दें कि हर आवेदक को संबंधित प्लॉट की कुल कीमत का 5% हिस्सा सुरक्षा धनराशि के रूप में जमा करना होगा. बरेली विकास प्राधिकरण ने यह भी बताया है कि नीलामी के समय उपलब्ध प्लॉटों की संख्या परिस्थितियों के अनुसार बढ़ या घट सकती है.
शहरवासियों के लिए बेहतर मौका
बरेली विकास प्राधिकरण की यह नीलामी आम लोगों और निवेशकों दोनों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. दिवाली से पहले घर या व्यापारिक स्थल खरीदने का यह सुनहरा मौका किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहिए. धनतेरस के दिन आयोजित यह नीलामी बरेली के रियल एस्टेट बाजार में नई रौनक लेकर आएगी.