पहले खाया सल्फास, असर न हुआ तो ब्लेड से काट लिया गला; सोनभद्र में युवक की दर्दनाक मौत

सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाया. पहले सल्फास खाया, फिर ब्लेड से गला काट लिया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है, पुलिस जांच जारी है. परिजन और गांव गहरे सदमे में हैं.

सोनभद्र में युवक की दर्दनाक मौत Image Credit:

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के दुद्धी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले सल्फास खाया, लेकिन जब उसका असर तुरंत नहीं हुआ, तो उसने ब्लेड से अपना गला रेत लिया.

युवक को गंभीर हालत में तड़पता देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराय़ा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय रमाकांत के रुप में हुई है. वह विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरणा गांव का रहने वाला था. उसने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे यह खौफनाक कदम उठाया.

युवक ने सल्फास खाने के बाद जीजा को बताया

युवक ने पहले सल्फास खाकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन जब असर नहीं हुआ, तो उसने ब्लेड से गला काट लिया. घटना के बाद रमाकांत ने अपने जीजा मुरारी यादव को फोन कर खुद बताया कि उसने सल्फास खा लिया है और गला काट लिया है. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.

परिजनों के मुताबिक, उस समय युवक के पिता जयकुमार, जो राजमिस्त्री का काम करते हैं, घर पर नहीं थे. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि रमाकांत खून से लथपथ पड़ा है. परिजनों ने तुरंत उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही रमाकांत ने दम तोड़ दिया.

आखिर युवक ने इतना दर्दनाक कदम क्यों उठाया?

रमाकांत चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था, अविवाहित था और एक निजी कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. कुछ समय पहले वह रेनुकूट हिंडालको में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, लेकिन इन दिनों घर पर ही रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल, युवक ने किस कारण आत्महत्या की इसका पता नहीं चल सका है. परिवार के लोगों में मातम छाया हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर है. हर कोई यही सवाल पूछ रहा है, आखिर रमाकांत ने इतना दर्दनाक कदम क्यों उठाया? वहीं, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.