बिना परमिशन नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन…बरेली में अफवाह फैलाने पर एक्शन, अब तक 182 जब्त; FIR भी
उत्तर प्रदेश के बरेली में ड्रोन और चोरों की अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अब तक 182 ड्रोन जब्त किए गए हैं और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तक लगाने की चेतावनी दी गई है. पुलिस ने जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अफवाहों से सावधान रहने और 112 पर सूचना देने की अपील की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद अब बरेली पुलिस भी पूरी तरह एक्शन में आ गई है. जिले में ड्रोन और चोरों को लेकर फैल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त कदम उठाए हैं. यहां पर बिना अनुमति के उड़ाए जा रहे 182 ड्रोन को पुलिस ने जब्त कर थानों में जमा करा दिया है. अब कोई भी शख्स किसी प्राइवेट कार्यक्रम या शादी समारोह में ड्रोन उड़ाना चाहता है, तो उसे पहले लिखित अनुमति लेनी होगी.
यहां पर रक्षाबंधन के बाद अनुमति मिलने पर ही ये ड्रोन छोड़े जाएंगे. एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ कहा है कि ड्रोन या चोरों को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मामलों में जरूरत पड़ने पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा. जिले में ड्रोन की अफवाह को लेकर केस दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेजा गया है. वहीं चोरों की अफवाह के चलते पांच अलग-अलग मामलों में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
नेपाली युवती को चोर समझकर पीटा
एसएसपी के मुताबिक, कुछ गांवों में अब भी अज्ञात लोगों के आने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसके कारण निर्दोष लोगों को पीटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में नेपाली युवती को चोर समझकर पीटने वाले चार आरोपियों को जेल भेजा गया है.
पुलिस ने अब गांव-गांव और मोहल्लों में जन-जागरूकता अभियान चलाया है. हर थाने, चौकी, सीओ सर्किल और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी जाए. अगर किसी को किसी संदिग्ध की सूचना मिलती है, तो तुरंत 112 पर कॉल करें या नजदीकी थाना या चौकी को सूचना दें. खुद से कोई कदम न उठाएं.
पुलिस करे तुरंत कार्रवाई
एसएसपी ने यह भी कहा कि ड्रोन से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी अगर 112 नंबर पर मिलती है, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी और उसकी जांच करेगी. बिना अनुमति के यहां पर ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
ड्रोन संचालकों का पुलिस की ओर से सत्यापन भी किया जा रहा है. जो भी ड्रोन बिना अनुमति उड़ाते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.



