अब बरेली में भी नजर आए ड्रोन, SDM बोलीं- मुझे तो किसी ने बताया ही नहीं; संभल में अफवाह फैलाने पर लगेगी रासुका

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई गांवों में रात के समय संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है. बरेली के कई गांवों में भी ड्रोन देखे जाने की खबरें आई हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस जवाब नहीं दिया है, जबकि कुछ लोग इसे अफवाह बता रहे हैं. उधर, संभल में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की चेतावनी दी गई है.

बरेली में भी दिखे ड्रोन

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में रोज रात को नजर आ रहे संदिग्ध ड्रोन को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. अभी तक यह ड्रोन मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा और हापुड़ में ही देखे गए थे, लेकिन सोमवार की देर रात इसी तरह के संदिग्ध ड्रोन बरेली में कई गांवों के आसमान में नजर आए. इन ड्रोन्स को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. उसी समय लोग लाठी-डंडे और बरछी भाला लेकर घरों से निकाल आए. उसी समय से इन गांवों में लगातार पहरेदारी हो रही है.

कुछ लोग इस तरह से ड्रोन देखे जाने को कोरी अफवाह बता रहे हैं तो कुछ लोगों का दावा है कि रात में चोर सूनसान मकानों का सर्वे कर रहे हैं. वहीं कोई इसे उत्तर प्रदेश के गांवों में हो रही घरौनी के लिए सर्वे एजेंसी का काम बता रहा. हालांकि अब तक किसी भी जिले की पुलिस या प्रशासन ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. बरेली की एसडीएम ने तो इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर यहां तक कह दिया कि उन्हें इस संबंध में किसी ने बताया ही नहीं. जबकि बरेली में मीरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ड्रोन ही है.

एसडीएम को सूचना ही नहीं

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें पता चला कि लगभग 1 मीटर लंबी एक चमकती हुई लाइट नजर आई थी. हो सकता है कि यह लाइट कुछ और हो. फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों में डर के माहौल को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. उधर, मीरगंज की एसडीएम तृप्ति अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि उन्हें इस संबंध में किसी ने कुछ बताया ही नहीं. कहा कि यदि कोई ग्रामीण उन्हें सूचना देता है तो वह इसकी जांच कराएंगी.

लोगों में दहशत का माहौल

उधर, ग्रामीणों का दावा है कि देर रात गांवों में 2 या तीन ड्रोन उड़ते नजर आए थे. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे दी गई थी. उसके बाद से ही गांव के लोग लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह ड्रोन चुराई, दलपतपुर, गुगई, धांतिया और सिल्लापुर आदि गांवों में देखे गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन की चुप्पी से लोगों में दहशत का माहौल है. उन्हें डर है कि कहीं ये ड्रोन गलत मंशा से ना उड़ाए जा रहे हों.

अफवाह उड़ाने पर रासुका की चेतावनी

उधर, इन संदिग्ध ड्रोन को लेकर संभल में पुलिस और प्रशासन ने जागरुकता अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में प्रशासन की ओर से लोगों को बताया जा रहा है कि वह धैर्य रखें और किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. इसी क्रम में संभल जिला प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई होगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी सूचना को इधर उधर प्रसारित करने के बजाय पुलिस को सूचित करें.