बेवफा थी पत्नी, बेटा भी नहीं देता मान; जलालत से त्रस्त दर्जी ने उठाया खौफनाक कदम… झकझोर देगी कहानी

बरेली में एक दर्जी ने अपनी पत्नी की बेवफ़ाई और बेटों की मनमानी से तंग आकर सुसाइड कर लिया. उसने सुसाइड नोट के तौर पर एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी के अपने मामा के साथ संबंध और बेटों के बर्ताव के बारे में बताया है. पुलिस ने युवक का शव और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक झकझोर देने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड से पहले उसने अपने मोबाइल फोन में बतौर सुसाइड नोट एक वीडियो बनाया. इसमें उसने अपने सुसाइड की पूरी कहानी बताई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं युवक का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला बरेली में किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाला 45 वर्षीय युवक दिल्ली के सीलमपुर में रहकर दर्जी का काम करता है. उसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं. वह तीन दिन पहले आठ अगस्त को अपने पुस्तैनी घर आया था. यहां मकान के निचले हिस्से में उसके भाई का परिवार रहता है, वहीं ऊपर का हिस्सा इस युवक के कब्जे में है. शनिवार की रात में वह भाई के परिवार के साथ खाना खाया और ऊपर जाकर सो गया.

फंदे से लटका मिला युवक

अगले दिन रविवार की सुबह 11 बजे तक जब वह नाश्ता करने नीचे नहीं आया तो उसका भतीजा उसे जगाने के लिए ऊपर गया. वहां वह फंदे से लटका हुआ मिला. इसके बाद भतीजे ने शोर मचाया और फिर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उठाकर कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. मामला साफ तौर पर सुसाइड का था. लेकिन कमरे में मिले युवक के मोबाइल फोन में इस घटना की चौंकाने वाली वजह मिली.

वीडियो में बताया सुसाइड की वजह

दरअसल अपने सुसाइड से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में उसने बताया है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध उसके मामा से हैं. उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी मानने को तैयार नहीं है. इसी प्रकार उसके तीन बेटे हैं और वह भी अपनी मां की तरह मनमानी करने लगे हैं. ऐसे हालात में घर के अंदर वह जलालत भरी जिंदगी जी रहा था. युवक ने बताया कि यह स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो जाने की वजह से वह सुसाइड कर रहा है. पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिवार को देने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.