सुनो ससुर जी… होने वाले थे 7 फेरे, तभी दूल्हे ने रखी ऐसी डिमांड कि टूट गई शादी; फिर जो हुआ
बरेली में एक शादी दहेज की मांग के चलते टूट गई. फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने ₹20 लाख नकद और ब्रेजा कार की मांग रख दी, जिसे पूरा न कर पाने पर दुल्हन के परिवार ने शादी रद्द कर दी. पुलिस ने दूल्हे, उसके पिता और बहनोई को हिरासत में ले लिया है. दुल्हन के पिता ने बताया कि दूल्हे की डिमांड पर सगाई समेत शादी के आयोजन तक में वह पहले ही 15 लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान हैरान करने वाली घटना हुई है. शुक्रवार को यहां एक बारात आई थी. लड़की पक्ष के लोग बड़ी खुशी के साथ बारात के स्वागत में जुटे थे. तभी दूल्हे ने ऐसी मांग रख दी कि जश्न के माहौल में सन्नाटा पसर गया. दूल्हा फेरों से पहले 20 लाख रुपये नगर और ब्रेजा कार की मांग पर अड़ गया था. हालांकि दुल्हन के पिता एवं अन्य लोगों ने उसके खूब समझाने की कोशिश की. काफी प्रयास के बाद भी जब बात नहीं बनी तो हंगामा होने लगा. आखिर में बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौटने लगी. इतने में सूचना पाकर पुलिए मौके पर पहुंची और दूल्हे के साथ ही उसके पिता और बहनोई को हिरासत में ले लिया.
मामला बरेली में कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले मुरली मनोहर ने अपनी बेटी ज्योति की शादी आठ महीने पहले नई बस्ती के रहने वाले ऋषभ पुत्र राम अवतार के साथ तय किया था. इस दौरान दोनों परिवारों के बीच लेनदेन की बात तय होने के बाद राजीखुशी शादी तय हो गई और निर्धारित समय से बारात भी दुल्हन के घर पहुंच गई. दुल्हन के परिजनों ने बताया कि शादी की तारीख फाइनल होने के बाद मई महीने में शहर के एक बड़े होटल में सगाई का कार्यक्रम किया गया था. इसमें करीब तीन लाख रुपये खर्च हुए थे.
पूरी की हर डिमांड
दुल्हन के पिता ने बताया कि दूल्हे के परिवार से आई डिमांड के मुताबिक उन्होंने दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और करीब पांच लाख रुपये नकद दिए थे. वहीं लग्न के समय भी उन्हें एसी, फ्रिज, कपड़े धोने की मशीन और शगुन के तौर पर एक लाख बीस हजार रुपये नकद दिए. यह दान दहेज उनकी हैसियत से बाहर था, फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा. अब शुक्रवार की रात जब शादी समारोह शुरू हो गया तो फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने नई डिमांड रख दी. यह डिमांड पूरी करने की स्थिति में वो किसी हाल में नहीं हैं.
कहां से लाएं 35 लाख रुपये
दुल्हन के पिता ने बताया कि अचानक से दूल्हे ने 20 लाख रुपये नकद और एक ब्रेजा कार की मांग रखी है. कार भी 15 लाख रुपये की है. अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि 30 लाख रुपये अचानक वह कहां से लाएं. उन्होंने बताया कि दूल्हे की इस डिमांड से उनका पूरा परिवार हैरान और परेशान हो गया. उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सब बेअसर. उन्होंने अपनी असमर्थता बताई तो दूल्हा और उसके परिवार के लोग हंगामा करने लगे. मंडप से दूल्हा उठ गया और बारात वापस ले जाने लगा. इसी बीच सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया है.
बिचौलिए पर भी गंभीर आरोप
दुल्हन के पिता ने बताया कि यह शादी सिकलापुर निवासी इंद्रपाल ने तय कराई थी. वह इंद्रपाल से लगातार बात कर रहे थे, लेकिन समय रहते उसने भी पूरी बात नहीं बताई. ऐसे में उन्होंने इस शादी में 15 लाख रुपये से अधिक की रकम खर्च कर दी. इसके अलावा बारात में भी दूल्हा और उसके रिश्तेदारों को सोने की चेन, अंगूठी और नकदी दी गई थी. उन्हें उम्मीद थी कि इससे दूल्हा और उसके परिवार के लोग खुश होंगे, लेकिन यहां स्थिति एकदम उलट निकली. पुलिस के मुताबिक अभी दुल्हन पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.