बस्ती में भीषण सड़क हादसा, अमजेर जा रही बस से ट्रक टकराई, 4 की मौके पर ही मौत
बस्ती में भीषण हादसा हो गया है. यहां एक बस से ट्रक की टक्कर हो गई. इसमें चालक समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना बस्ती के हरदिया गांव के पास लुंबनी-दुद्धी मार्ग का है.
बस्ती में ट्रक ने बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. 11 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए. बस संत कबीर नगर से अजमेर उर्स में जा रही थी. इसमें तकरीबन 40 से ज्यादा लोग सवार थे.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंच राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घटना में तीन अन्य लोगों के साथ-साथ चालक की भी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. यह घटना बस्ती के हरदिया गांव के पास लुंबनी-दुद्धी मार्ग का है.
हादसे के बाद पिचक गया था दोनों गाड़ियों का केबिन
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटना के बाद दोनों गाड़ियों का केबिन बुरी तरह पिचक गया. बस में बैठे चालक समेत तीन लोगों की बॉडी बुरी से टूट चुकी थी. वहीं, ट्रक के चालक ने किसी तरह सीट से चिपक कर अपनी जान बचाई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें दो की हालत बेहद गंभीर है. उन्हें तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है. वहीं, मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है.
हादसे के बाद यातायात प्रभावित रहा
घटना के बाद सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया है. हालांकि, हादसे के बाद बस्ती जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. इमरजेंसी वार्ड के बाहर मरीजों और परिजनों की भारी भीड़ जुट गई. इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर दिया. बता दें कि कोहरे की कहर के चलते इधर सड़क हादसों की घटनाएं अचानक से बढ़ गई.
