‘दीवार गिराओ वरना सस्पेंड कर दूंगा’, डीएम ने लेखपाल को लगाई फटकार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी का पारा उस समय बढ़ गया जब उन्होंने देखा कि कॉरिडोर वाली जगह पर अतिक्रमण के लिए दीवार बनाई गई है. उन्होंने लेखपाल को फटकार लगाई और कहा कि दीवार गिराओ नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दीवार को लेकर डीएम का पारा चढ़ गया. जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि दीवार गिराओ नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा. ये निर्माण कार्य सई नदी की बेड में पचास मीटर के भीतर कराया जा रहा था. इस निर्माण कार्य को देख डीएम का पारा चढ़ गया. उन्होंने अपने सामने बन रही दीवार को गिरा दिया. बेल्हा देवी घाट के किनारे अतिक्रमण करके इस बिल्डिंग को बनाया गया है. बेल्हा देवी मंदिर घाट के आस-पास अतिक्रमण को हटवाने का डीएम ने अफसरों को सख्त निर्देश दिया है. वो वहां पर बेल्हा देवी कॉरिडोर के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
काशी की तर्ज पर बेल्हा देवी कॉरिडोर
जब सीएम योगी ने प्रतापगढ़ दौरे के दौरान यहां पर काशी की तर्ज पर बेल्हा देवी कॉरिडोर बनाने की बात कही थी.मुख्यमंत्री के ऐलान को जमीनी तौर पर विकास का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो वहां पर उन्होंने दीवार का अतिक्रमण देखा. उन्होंने उसे तुरंत गिराने का निर्देश दिया. बेल्हा देवी मंदिर दर्शन के दौरान जिलाधिकारी को बेल्हादेवी मंदिर के विकास और सुन्दरीकरण के प्रस्ताव का इंटीग्रेटेड परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेजने का का निर्देश दिया था.
लेखपाल को लगाई फटकार
इसी क्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी प्रशासनिक अमले, राजस्व टीम और भारी पुलिस बल के साथ मंदिर व उसके आसपास किये जा रहे विकास कार्यों और सम्भावनाओं का स्थलीय निरीक्षण को तो इस दौरान चौकाने वाला नजारा सामने आया. जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर के पूर्वी छोर पर बने घाट की ओर पहुंचे तो नदी की बेड में पचास मीटर के भीतर पक्का निर्माण होता नजर आया, जिसके बाद हलका लेखपाल को फटकार लगाते हुए निर्माणाधीन कार्य को रुकवा दिया और निर्मित दीवार को गिरवा दिया, इस दौरान तमाशबीनों की भी भीड़ जमा रही.