ईंट से कूंचकर सौतेली मां की हत्या, पड़ोसियों पर लगाया आरोप; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा… हैरान कर देगी वजह
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सौतेली मां की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. शुरुआत में पड़ोसियों पर आरोप लगाए गए, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि हत्या सौतेले बेटे ने अपनी सौतेली मां की संपत्ति पर हक जमाने के लिए की थी. बेटे ने अपने पिता को गुमराह कर पड़ोसियों को फंसाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो दिन पहले 11 जुलाई को हुई एक महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस वारदात में आरोपी पड़ोसी थे, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह वारदात एक बहुत बड़ी साजिश के तहत अंजाम दी गई है. इस वारदात को अंजाम देने वाला भी कोई और नहीं, महिला का सौतेला बेटा निकला है. पुलिस ने शक की बिनाह पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
वहीं आरोपी के कबूलनामे के बाद उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. मामला बिजनौर के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में काजीवाला गांव का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले तबक्कल ने अपनी पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में उन्होंने अपने पडोसी कमाल, अमान, समीर, हाजरा और भूरे के खिलाफ नामजद शिकायत दी थी. बताया कि आरोपियों ने बाइक धोने के दौरान हुए विवाद की वजह से पत्नी जुवैदा का कत्ल किया है.
पिता को किया था गुमराह
पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया, लेकिन मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि बाइक धोने का विवाद तो है ही नहीं, बल्कि वारदात के पीछे जो कहानी निकलकर आई, वो हैरान करने वाली थी. कोतवाली शहर के इंस्पेक्टर उदय प्रताप के मुताबिक मामले की जांच में पता चला कि जुवैदा की हत्या उसके ही सौतेले बेटे ने की है. यही नहीं, उसने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिए अपने पिता तबक्कल से कह दिया कि बाइक धोने के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. एसपी सिटी डॉ. संजीव बाजपेई के मुताबिक तबक्कल की पहली पत्नी मुर्तजाई की साल 2008 में मृत्यु हो गयी थी.
वसीयत के विवाद में की हत्या
उस पत्नी से तबक्कल के दस संताने हुई थी. बाद में तबक्कल ने जुबैदा से निकाह कर लिया. उससे भी दो बच्चे हुए. इसी क्रम में तबक्कल ने साल 2023 में अपनी वसीयत अपनी दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के नाम कर दी. इस बात को लेकर तबक्कल की पहली पत्नी से बेटा आशिफ रंजिश रखने लगा था. उसकी जुवैदा से कई बार लडाई भी हो चुकी थी. इसी बीच मौका मिलने पर आशिफ ने 11 जुलाई को ईंट से कुचलकर जुवैदा की हत्या कर दी.



