खाने में थूकने का वीडियो वायरल, पुलिस की जांच में सामने आई ये सच्चाई

प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर लोगों में खासा नाराजगी का भाव देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक शख्स स्टॉल पर फूड पैक करता नजर आ रहा है. आरोप है कि वो पैक करने से पहले उसमें थूकता है. अब इसे लेकर पुलिस का कहना है कि ये मामला गलतफहमी का थूकने का नहीं.

इसी रेस्टोरेंट पर है आरोप

लखनऊ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके बाद स्ट्रीट फूड के हाइजीन को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मामला राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत D ब्लॉक का है. आरोप है एक शख्स ने खाने को पैक करते समय कथित तौर पर उसमें थूका. मामला सामने आने के बाद लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और आरोपी दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हांलाकि अब इस पर लखनऊ पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच के आधार पर जो बातें कही हैं, वे आरोपों से एकदम उलट दिखाई दे रही हैं.

वायरल वीडियो

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि एक शख्स एक फूड स्टॉल पर कुछ खाद्य सामग्री पैक कर रहा है. पैक करने से पहले वो उसमें थूंकता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो सामने आने के बाद इसपर लोगों की लगातार प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं. लोग इस शख्स पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया ‘गलतफहमी’

अब पुलिस ने मामले को लेकर जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक इस घटना की जांच के बाद पता चला है कि इसमें थूकने जैसा कोई मामला नही है. पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने ऐसा फूड पैकेट को फूक मारकर खोलने के लिए किया. हांलाकि इसमे पुलिस और जनाकारी इकट्ठा कर रही है. वीडियो की जांच की जा रहा है. इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है. इसे लेकर दुकानदार से भी पूछताछ जारी है. पुलिस घटना के सभी पहलूओं की जांच कर रही है, लेकिन फिर प्रारंभिक तफ्तीश में पुलिस ने खाने में थूकने के मामले को पूरी तरह से नकार दिया है.

इस घटना के बाद लोगों का बाहरी फूड में हाइजीन को लेकर चिंताएं कहीं न कहीं बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इस समय कांवड़ यात्रा के दौरान छोटी सी गलती या फिर गलतफहमी बड़े विवाद की वजह बन सकती है.

रेस्टोरेंट मालिक ने ये कहा

इसे लेकर रोस्टोरेंट के मालिक परमजीत सिंह के बेटे तेजवीर सिंह के मुताबिक एक लड़का उनके यहां काम करने आया था. इसी बीच चिपके हुए फूड पैकेट्स को खोलने के लिए उसने गलत तरीके का इस्तेमाल किया. उसने पैकेट को मुंह से फूंककर खोला, उसी वक्त किसी ने उसकी वीडियो बना लिया. उनका कहना है कि कर्मचारी को लापरवाही के लिए रेस्टोरेंट से निकाल दिया गया है.