एक बार फिर मुश्किल में PCS ज्योति मौर्या, पति आलोक ने मांगा गुजारा भत्ता; पहुंचा हाईकोर्ट

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने उनसे गुजारा भत्ता मांगते हुए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने ज्योति को नोटिस जारी किया है. यह मामला ज्योति के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ कथित संबंधों के बाद एक फिर से सुर्खियों में आया है. मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी.

आलोक और ज्योति मौर्या

उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित पीसीएस ज्योति मौर्या की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. उसके पति आलोक मौर्या ने ज्योति मौर्या के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इसमें उसने ज्योति मौर्या से गुजारा भत्ता की मांग की है. आलोक की अर्जी को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने पीसीएस ज्योति मौर्या को नोटिस जारी किया है. ज्योति मौर्या दो साल पहले होमगार्ड कमांडेंट मनीष के साथ अवैध संबंधों को लेकर सुर्खियों में थी. उस समय पति आलोक ने इन दोनों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

आलोक ने ज्योति मौर्या पर आरोप लगाया कि उसने बड़ी मुश्किल वक्त में भी उसकी पढ़ाई के लिए रुपयों का इंतजाम किया और उसे एसडीएम बनाया. लेकिन सरकारी नौकरी मिलते ही ज्योति मौर्या ने रंग बदल लिया. बल्कि वह होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अवैध संबंधों की वजह से चर्चा में आ गई थी. इस मामले में पति आलोक की ही शिकायत पर उत्तर प्रदेश सरकार ने ज्योति और मनीष दोनों के खिलाफ जांच बैठा दी. यहां तक कि मनीष दुबे को सस्पेंड तक कर दिया गया. बाद में ज्योति और आलोक के बीच समझौता हो गया.

दो साल बाद फिर गरमाया मामला

अब एक बार फिर आलोक अपनी अर्जी लेकर हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट ने भी आलोक की गुजारा भत्ता वाली अर्जी को मंजूर करते हुए ज्योति मौर्या को नोटिस भेज दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई अब आठ अगस्त को होगी. बता दें कि दो साल पहले आलोक मौर्या ने पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य पर विवाहेत्तर संबंधों का आरोप लगाते हुए शासन में शिकायत दी थी. कहा था कि शादी के बाद उसकी पत्नी ने यूपीएससी की तैयारी की इच्छा जताई थी. उसने भी खूब सहयोग किया. मेहनत मजदूरी और कर्ज लेकर पत्नी को कोचिंग कराई.

एसडीएम बनने के बाद ज्योति ने बदला रंग

एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्या के अवैध संबंध होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे से हो गया. आलोक दुबे ने तो यहां तक आरोप लगाया था कि ज्योति मौर्या ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया है. हालांकि बाद में ज्‍योति के पिता ने शादी का कार्ड पेश करते हुए आलोक पर ही सवाल उठाए थे. कहा था कि झूठ बोलकर आलोक ने ज्योति से शादी की थी. आलोक की शिकायत के बाद ही शासन ने ज्योति मौर्या को बरेली से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया था.