बिजनौर-मुरादाबाद में नई मुसीबत! आधी रात को आसमान दिखे ड्रोन, दहशत में लोग लाठी डंडा लेकर कर रहे पहरेदारी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर और मुरादाबाद में आधी रात को आसमान में उड़ती रहस्यमयी चीज़ों से दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि नीली-पीली रोशनी निकालने वाली ये चीज़ें ड्रोन जैसी दिखती हैं. इस सूचना पर पुलिस ने गश्त बढ़ाई है, लेकिन डर के मारे लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन ड्रोन के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की है.

डोन की सूचना पर गांव में पहुंची मुरादाबाद सांसद रुचि बीरा Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर और मुरादाबाद में अजीब तरह की दहशत है. यहां लोगों का कहना है कि रोज आधी रात में ड्रोन की शक्ल की कोई चीज आसमान में उड़ती नजर आ रही है. इस संदिग्ध चीज से नीली-पीली रोशनी भी निकलती है. इस तरह की शिकायतें लगातार सामने आने के बाद एक तरफ जहां पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है, वहीं स्थानीय लोग भी अपने स्तर पर लाठी-डंडा लेकर पहरेदारी करने लगे हैं. आलम यह है कि इन गांवों में रहने वाले लोग डर के मारे सो भी नहीं पा रहे. उधर, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी तरह की अफवाह में ना आएं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार की आधी रात को बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव संसारपुर वाजिदपुर के अलावा हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव धीमरपुरा व नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरैना, ढीलली बेड़ा, अहीरपुरा और पुरैनी में इस तरह के ड्रोन जैसी चीज आसमान में उड़ती देखी गई. कुछ लोगों ने इस ड्रोन के वीडियो भी बनाए हैं. अब यही वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि आसमान में चमकती लाइटों के साथ संदिग्ध ड्रोन देखकर कुछ लोगों ने पत्थर फेंक कर मारने की कोशिश भी की, लेकिन अधिक ऊंचाई पर होने की वजह से कोई फायदा नहीं हुआ

फिलहाल इन सभी गांवों मेंअफरा-तफरी का माहौल है. इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को भी शिकातय दी है. हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले में साफ तौर पर कुछ नहीं कह रही है. सीओ देश दीपक सिंह के मुताबिक तीन गांवों के आसमान में इस तरह के संदिग्ध ड्रोन उड़ने की खबर आई है. इस सूचना के बाद पुलिस ने अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है. साथ ही इलाके में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के किसी वीडियो को बिना जांचे परखे ना तो फारवर्ड करें और ना ही इसपर भरोसा करें.

उधर, मुरादाबाद में भी कई जगह रात के समय रहस्यमयी ड्रोन देखे गए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची सपा सांसद रुचि वीरा ने ठाकुरद्वारा में ग्रामीणों के साथ गश्त किया. ग्रामीणों का कहना है कि चोर पहले ड्रोन कैमरों से रेकी करते हैं और फिर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी दहशत में लोग लाठी-डंडे और टॉर्च हाथ में लेकर रात भर घरों की रखवाली कर रहे हैं.बताया कि इस तरह की घटनाएं कई दिनों से देखने को मिल रही हैं. मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिले भर में पुलिस की गश्त बढा दी गई है.