बिजनौर में भयानक हादसा, कंटेनर ने बाइक-पिकअप को 30 मीटर तक घसीटा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हो गया है.सुबह-सुबह एक कंटेनर ने बाइक और पिकअप को रौंद दिया. इस दौरान कंटेनर बाइक और पिकअप को करीब 30 मीटर तक घसीटता हुए आगे ले गया. इस भयानक हादसे में 3 लोगों की ऑन दी स्पॉट मौत हो गई.
बिजनौर में शेरकोट इलाके के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें तकरीबन तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 5 घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर कुंडे के पास सुबह लगभग 6 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले बाइक सवारो को टक्कर मार दी. इसके बाद सामने से आ रही पिकअप वाहन को भी रौंद दिया.
इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों बाइक सवार रंजीत पुत्र रामशंकर और लाला पुत्र भैया लाल बिछवी गांव के रहने वाले हैं. वहीं, तीसरा मृतक फिरोज पुत्र मोहम्मद उमर पिकअप वाहन चला रहा था. मृतक पिकअप ड्राइवर नई बस्ती जसपुर (उत्तराखंड) का रहने वाला है.
तहस-नहस हो गई बाइक, पिकअप भी पलटा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर बाइक और पिकअप को करीब 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान हाइवे की रेलिंग टूट गई. बाइक पूरी तरह से तहस-नहस हो गई और पिकअप भी पलट गई. हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंचा पुलिस बल
हादसे के बारे में जानकारी होते ही एसपी पूर्वी धामपुर एके श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल, फरार कंटेनर चालक की पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि जिस जहां यह हादसा हुआ वह वन वे हाइवे हैं. आए दिन यहां पर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पिछले महीने से अलग-अलग हादसों में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी हैं.
ठंड में बढ़ गए सड़क हादसे
ठंड की शुरुआत होते ही प्रदेश भर में सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो गई है. कोहरे के चलते लो विजिबिलिटी भी इसकी वजह है. वैसे भी वाहन चलाते वक्त बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. अपने वाहन को कभी भी इतने स्पीड में ना चलाएं कि उसपर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाए.
