नेता जी को मारेगा, चल पैर छू… गिड़गिड़ाता रहा युवक, थप्पड़-घूंसे-जूते बरसाते रहे दबंग, वीडियो वायरल
बिजनौर में 4 दबंगों ने एक युवक को सड़क पर रोका फिर बेरहमी से पिटाई कर दी. दबंगों ने पहले युवक को थप्पड़-घूंसों से मारा. जब इससे भी मन नहीं भरा तो जूतों से सिर पर वार किया. फिर खुद युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर पंचायत चुनाव में रौब झाड़ने की मंशा से वायरल कर दिया.
बिजनौर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में एक युवक को 4 शख्स बारी-बारी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह मामला बिजनौर के थाना कोतवाली शहर इलाके के धौकलपुर गांव का है.
जानकारी के मुताबिक गांव से बिजनौर जाने वाली लिंक रोड पर एक युवक को चार व्यक्तियों ने रोक कर बेरहमी से मारना शुरू कर दिया. नेता जी को मारने की धमकी देगा, नेता जी को मारेगा कहते हुए एक बीच सड़क पर नेता जी के पैर भी छुआए. इसके बाद नेता जी नाम से संबोधित शख्स ने भी उसे घूंसे और थप्पड़ मारने शुरू कर दिया. इस बाद एक अन्य शख्स को तकरीबन 20 थप्पड़ मारे होंगे. फिर दूसरे शख्स ने भी युवक को करीब 15 थप्पड़ मारे.
दबंगों ने युवक के सिर पर जूते भी मारे
थप्पड़ से मारने पर मन नहीं भरा तो युवकों के सिर से टोपी निकाल दिया. इसके बाद सिर पर जूते से मारने की बरसात कर दी. एक-एक कर तकरीबन बीस जूते उस युवक के सिर पर बेरहमी से मारे गए. पिटाई खाने वाला शख्स इस दौरान हाथ जोड़ कर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा. वह कहता रहा कि अपनी मां के लिए दवाई लेने जा रहा हूं. छोड दो बाबू जी मेरी मां बीमार है. लेकिन दबंगों का मन नहीं पसीजा.
पिटाई का वीडियो बनाकर भी कर दिया वायरल
सबसे बड़ी बात ये है कि युवक को बेरहमी से पीटने की वीडियो भी इन्ही दबंगो ने बनाई. फिर आने वाले ग्राम प्रधानी और जिला पंचायत के चुनाव में रौब और दबंगई दिखा कर वोट लेने के लिए गांव में वायरल कर दी. अब बिजनौर के सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक से शिकायती पत्र ले लिया है. फिलहाल, चारों दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. चारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
