आतंकवाद, अमेरिका, चीन और महुआ मोइत्रा…. सब पर दिल खोलकर बोले ब्रजभूषण
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह SCO समिट और आतंकवाद पर अपनी राय रखी है. साथ ही महुआ मोइत्रा के गृह मंत्री अमित शाह पर दिए भ्रामक बयान और बिहार में राहुल गांधी की यात्रा पर भी हमला बोला है.

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को आतंकवाद, SCO सम्मेलन, चीन और महुआ मोइत्रा के भ्रामक बयान पर खुलकर बात की है. उन्होंने चीन मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर कहा कि उन्हें पहले अपने गिरेबान में देखना चाहिए. साथ ही बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर भी तंज कसा है.
बृजभूषण शरण सिंह ने गौंडा में अपने पैतृक आवास पर जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत में इन सभी मामलों पर टिप्पणी की. उन्होंने बिहार में राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि इससे कुछ मिलने वाला नहीं है. राहुल गांधी के प्रदेशों में हैसियत समाप्त हो चुकी है. कांग्रेस सिमटती जा रही है. इनकी यात्रा वही सफल होती है जहां किसी न किसी का साथ होता है.
‘पाकिस्तान भीख मांगकर बसर करता है’
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने SCO सम्मेलन पर भी खुलकर बात की. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चीन से मांगे गए समर्थन पर कहा, ‘भारत का हमेशा खुला रवैया रहा है कि आतंकवाद पर दुनिया को एक जुट होना पड़ेगा. यह मुलाकात बहुत ही महत्वपूर्ण है. वैश्विक नीति पर धमकाना नामंजूर है. इसी लिए आप देख रहे है कि रूस ,चीन और भारत खुलकर के सामने आए है.
वहीं, चीन राष्ट्रपति के पाकिस्तान प्रधानमंत्री से हाथ न मिलाने पर बृजभूषण ने कहा, ‘पाकिस्तान दुनिया की नजर में गिर रहा है. भारत पाकिस्तान दोनों देश एक साथ बने थे, आज भारत कहा है और पाकिस्तान कहा है. पाकिस्तान भीख मांगकर बसर करता है, वह कर्ज लेकर बम बनाने के लिए मशहूर है. दुनिया का कोई देश इनका आदर नहीं करता है.’
‘जयराम रमेश को सवाल उठाने का हक नहीं’
बीजेपी नेता ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के बयान पर भी पलटवार किया. जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट पर लिखा है, ‘पीएम मोदी तथाकथित ‘ड्रैगन’ के सामने झुक गए’. बृजभूषण ने कहा कि बड़ी तेजी से घटनाएं हो रही है, विश्व के जितने बड़े देश है एक तरीके से लामबंद हो रहे है. जयराम रमेश को सवाल उठाने का हक नहीं है.
उन्होंने कहा कि गलवान घाटी की झड़प का परिणाम सारी दुनिया को मालूम है. एक इंच जमीन हमारी कोई नहीं ले पाएगा. सीमा विवाद की लगभग 35 बैठके हो चुकी है, एक इंच भी जमीन पीएम मोदी कार्यकाल में कब्जा नहीं हुई है. उनको पता होना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार 1962 में 40 हजार वर्गमीटर जमीन चीन ने कब्जा कर लिया, जयराम रमेश को अपने गिरेबान में देखना चाहिए
‘महुआ मोइत्रा की ये जेहादी मानसिकता है’
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गृहमंत्री अमित शाह पर भ्रामक टिप्पणी की थी. इसपर बृजभूषण ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने जो बयान दिया है, जो बंगाल की जेहादी मानसिकता है समय समय पर दिखाईं पड़ती है. उनको खुश करने के लिए सिर्फ वोट लेने के लिए बयान दिया है. उससे गृह मंत्रालय और अमित शाह का बयान रुकने वाला नहीं है.
उन्होंने इस दौरान अमित शाह की जमकर तारीफ भी की. बृजभूषण ने कहा, ‘अमित शाह का नाम इतिहास में दर्ज होगा, जिस तरह पूरे देश से आतंकवादियों का सफाया हो रहा है. जब से देश आजाद हुआ है ऐसा अभियान कभी नहीं चला. अमित शाह वो नेता है जो काम ज्यादा करते है बोलते कम है.’