हत्या-डकैती के 35 से ज्यादा केस वाला हिस्ट्रीशीटर, 10 साल से था फरार… पुलिस ने बकरा को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. अरनिया के ईशनपुर फ्लाईओवर के पास बाइक से जाता हुआ एक शख्स उन्हें संदिग्ध दिखाई दिया. पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन, वो पुलिस के पास आने की बजाय उनपर फायरिंग करके भागने की कोशिश करने लगा.

बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है. यहां की अरनिया पुलिस और हिस्ट्रीशीटर की गाड़ियों की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. बदमाश की तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान बदमाश राकेश उर्फ बकरा घायल हो गया. मुठभेड़ के समय उसके पैर में गोली लग गई.

दरअसल, अरनिया के ईशनपुर फ्लाईओवर के पास गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक बाइक सवार शख्स संदिग्ध लगा. ऐसे में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. चेकिंग के समय रुकने के बजाय उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस की तरफ से बचाव के लिए गोली बारी की गई. उसी दौरान वो घायल हो गया.

10 साल से था फरार

बदमाश के घायल होने के बाद जब पुलिस की तरफ से उसकी असली पहचान का पता लगया तो सामने आया कि ये तो 10 साल से फरार अपराधी राकेश उर्फ बकरा है. ये जरारा गांव का रहने वाला है. इस पर 35 से ज्यादा आपराधिक कस चल रहे हैं और पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन, ये जल्दी-जल्दी अपने ठिकाने बदल दिया करता था, इसलिए इसे गिरफ्तार करना मुश्किल हो गया था. फिलहाल, इस अपराधी का इलाज चल रहा है.

दर्जनों मुकदमों की भरमार

अपराधी बकरा पर 35 से ज्यादा मुकदमे हैं. पुलिस ने इसके पास से 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल भी ने बरामद की है. उसपर हत्या, डकैती लूट गैंगेस्टर जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. ऐसे में 3 दर्जन से ज्यादा अपराध की लिस्ट लेकर फरार चल रहे इस अपराधी को गिरफ्तार करना पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.

(रिपोर्ट-सुमित शर्मा, बुलंदशहर)