बुलंदशहर में बड़ा हादसा… कंटेनर की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 8 लोगों की मौत, 45 घायल; गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालु

अरनिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर एक ट्रैक्टर और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. वहीं इसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादे में 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.

हादसे के बाद घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे पुलिस अफसर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां अरनिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर एक ट्रैक्टर और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई. यह हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. वहीं इसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादे में 45 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. यह सभी लोग कासगंज से चलकर जाहरबीर (गोगाजी) दर्शन के लिए गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे थे.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग कासगंज के रहने वाले हैं. ये सभी लोग ट्रॉली को डबल डेकर बनाकर उसमें सवार हुए थे. जैसे ही इनका ट्रैक्टर नेशनल हाईवे नंबर 34 पर अरनिया के पास घटाल गांव के सामने पहुंचा, अचानक से कंट्रेनर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं.

हादसे के बाद ट्रैक्टर का रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 से अधिक लोग सवार थे. इनमें से 45 से अधिक लोगों के बुरी तरह से जख्मी होने की सूचना है.

ढाई बजे रात को हुआ हादसा

बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक यह हादसा रात में करीब ढाई बजे का है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर ट्रॉली को खींचते हुए ट्रैक्टर जा रहा था. अलीगढ़ बॉर्डर के पास अचानक से पीछे से आए कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को तो मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी लोगों की हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया है.

दर्जन भर घायलों की हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक घायलों में कुछ लोगों को तो प्राथमिक उपचार के बाद ही छुट्टी दे दी गई. वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों की काफी चोटें आई हैं. इसी प्रकार करीब दर्जन भर लोगों की हालत नाजुक है. इनमें से तीन लोगों को तो वेंटिलेटर पर रखा गया है. हादसे के बाद पुलिस ने घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचित किया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

मृतकों की सूची

रिपोर्ट: सुमित शर्मा, बुलंदशहर