किस बात से खफा विपिन ने निक्की पर छिड़का पेट्रोल और लगा दी आग? ये है असली वजह, ससुर की मर्सिडीज पर भी थी नजर

ग्रेटर नोएडा के कासना में हुए निक्की हत्याकांड की असली वजह सामने आ गई है. पता चला है कि पति विपिन और उसके भाई रोहित को पत्नियों की कमाई से ईर्ष्या थी. यह दोनों तो खुद बेरोजगार थे, इस बात को अक्सर पास पड़ोस के लोग बोल ही देते थे. इससे इनके मर्दाना अहं को चोट पहुंचती थी. इसके अलावा इन दोनों की सोशल मीडिया सक्रियता से भी दोनों भाई खफा थे.

निक्की मर्डर केस Image Credit:

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में निक्की हत्या कांड इस समय सुर्खियों में है. इस वारदात में निक्की के पति ने पहले उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और फिर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था. इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने पहले विपिन और उसकी मां को अरेस्ट किया था. वहीं अब पुलिस ने उसके बड़े भाई तथा पिता को भी अरेस्ट कर लिया है. इसी बीच घटना की असली वजह भी सामने आ गई है. पता चला है कि विपिन और उसका भाई रोहित दोनों ही नकारा थे. वहीं इन दोनों की पत्नियां निक्की और कंचन पॉर्लर संचालित करती थी. इससे दोनों को अच्छी कमाई भी होती थी. इस बात को लेकर अक्सर पास पड़ोस के लोग इन्हें टोक देते थे.

यहां तक कि लोग इन्हें पत्नी की कमाई पर पलने वाला भी बोल देते थे. इससे इनके मर्दाना अहं को ठेस पहुंचती थी और ये दोनों अपनी पत्नियों से जलन रखने लगे थे. इन्होंने कई बार कंचन और निक्की को पॉर्लर बंद करने को कहा, लेकिन जब इन्होंने पतियों की बात नहीं मानी तो इसी साल फरवरी महीने में दोनों ने पॉर्लर में तोड़फोड़ करते हुए तहस-नहस कर दिया था. अब निक्की और कंचन एक बार फिर से अपने पॉर्लर को शुरू करने की योजना बना रही थीं. गुरुवार को इसी बात को लेकर विपिन की निक्की से झड़प हुई. इस दौरान विपिन ने पहले निक्की की पिटाई की और फिर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था.

नकारा थे दोनों भाई

जानकारी के मुताबिक निक्की का पति विपिन और उसका बड़ा भाई रोहित दोनों ही नकारा थे. ये दोनों कोई काम नहीं करते थे, बल्कि अपने शौक पूरे करने के लिए जब पैसों की जरूरत होती तो घर में ही चोरी करते थे. विपिन खुद कई बार निक्की के पर्स से पैसे चुराकर अपने शौक पूरे करता था. परिजनों के मुताबिक इन दोनों के नकारेपन को देखते हुए निक्की और कंचन के पिता ने पॉर्लर खुलवाया था. इसके अलावा निक्की और कंचन सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव थीं. ये अक्सर मेकअप और ब्राइड की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं. इनके पोस्ट खूब वायरल भी होते थे. इससे भी इनके पतियों को चिढ मच जाती थी.

ससुर की मर्सिडीज पर थी नजर

निक्की के परिजनों के मुताबिक गलतफहमी की वजह से दोनों बहनों कंचन और निक्की की शादी इन दोनों भाईयों रोहित और विपिन के साथ हो गई थी. शादी के बाद से ही दोनों ससुराल से पैसे मांगते रहते थे. विपिन की नजर अपने ससुरी मर्सिडीज पर थी. वह अक्सर डिमांड करता था कि उसके ससुर या तो अपनी मर्सिडीज दे दें या फिर 60 लाख रुपये दे दें. यहां तक कि वह कई बार अपने ससुर से स्कॉर्पियो गाड़ी की भी डिमांड कर चुका है. निक्की के पिता के मुताबिक अपने दोनों दामाद के नकारेपन को देखते हुए ही उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद की थी.

‘मेकओवर बाय कंचन’ नाम से है सोशल मीडिया एकाउंट

दोनों बहनें अपने पॉर्लर का काम सोशल मीडिया में भी पोस्ट करती थी. इसके लिए इन्होंने ‘मेकओवर बाय कंचन’नाम से इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एकाउंट बना रखा था. सोशल मीडिया पर इनके हजारों की संख्या फॉलोवर्स हैं और लाखों की तादात में व्यूज मिलते थे. विपिन और रोहित इसका विरोध करते थे. वह कहते थे कि उनके परिवार में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करना और पार्लर चलाना मना है. बावजूद इसके निक्की और कंचन इनकी बात को नजरअंदाज कर अपने तरीके से काम करती थीं.