Barabanki: देवा मेला देखकर लौट रहे तीन दोस्त हादसे का शिकार, दो की मौत, एक गंभीर
बाराबंकी में कार तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे तीन दोस्तों को टक्कर मार दी, जिसमें 2 दोस्तों की एक साथ मौत हो गई. वहीं तीसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.

बारांबकी से एक भीषण दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार 3 लोगों में से 2 की मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बाइक को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से ही फरार हो गया. इस बीच स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा पहुंचाया. हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
दो युवकों की मौत से गांव में कोहराम
ट्रॉमा सेंटर पहुंचते ही घायल आदित्य गुप्ता की मौत हो गई, जबकि निशांत मौर्य पुत्र रामानंद ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीसरा युवक धीरज पुत्र रामविलास गंभीर रूप से घायल है. वह बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती है. तीनों युवक जसमंडा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एक ही दिन में दो युवकों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
देवा मेला देखकर आ रहे थे तीनों दोस्त
बता दें कि तीनों दोस्त रात में देवा मेला देखकर आ रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल, दोनों मृतक युवकों के गांव में गम की स्थिति है.
कार चालक की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि आदित्य गुप्ता, निशांत और धीरज नाम के 3 युवक देवा मेले से घर आ रहे थे. इस दौरान एक कार ने तीनों बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. एक घायल है. फिलहाल अज्ञात कार चालक की जोर-शोर से तलाश जारी है.