जन शिकायतों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं… CM योगी की अधिकारियों को दो टूक; दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने देर रात कानून-व्यवस्था और आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने जन शिकायतों के निवारण में लापरवाही पर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन और आगामी त्यौहारों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्त, डीएम, पुलिस कप्तान समेत आला अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सीएम योगी ने जन शिकायतों के निवारण में लापरवाही पर कड़ी चेतावनी दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है, जनहित सर्वोपरि है. जन शिकायतों और समस्याओं के समाधान में लापरवाही किसी भी दशा में अक्षम्य है. उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वाड को और सक्रिय करने का आदेश दिया. साथ ही आगामी त्यौहारों से पहले पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.
हर जन शिकायतों का समाधान होना ही चाहिए
सीएम योगी ने कहा कि जन शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर मिले हर जन शिकायत का समाधान होना ही चाहिए. शिकायतकर्ता का फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का पैमाना होगा. सीएम ने चेतावनी दी कि पीड़ितों के खिलाफ भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों को बख्सा नहीं जाएगा.
एंटी रोमियो स्क्वॉड को एक्टिवेट करने के निर्देश
सीएम योगी ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताया. साथ ही सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड को और सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि आगामी नवरात्र में ‘मिशन शक्ति’ का नया चरण प्रारंभ होगा, जिसके लिए सभी जिलों को अभी से व्यापक तैयारियां कर लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हाल के पर्व-त्योहार सकुशल सम्पन्न हुए हैं. ऐसे ही आगामी बरावफ़ात, अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा को लेकर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन को पहले से अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.
बाढ़ और खाद की कमी पर दिए ये निर्देश
इसके अलावा बैठक में सीएम योगी ने बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों में राहत कार्यों को और प्रभावी बनाया जाए. इनमें स्थानीय सांसद और विधायकों से भी मार्गदर्शन लिया जाए. नगर निकायों को जलभराव की तत्काल निकासी और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
सीएम ने नकली दवाओं की बिक्री पर भी गंभीर चिंता जताई. उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में ऐसी एक भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं होगी. प्रशासन को चौकसी और कड़ी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए. साथ ही खरीफ सीजन के लिए खाद की उपलब्धता पर भी जोर दिया. सीएम ने कहा कि किसी भी किसान को खाद की कमी न हो, आपूर्ति शृंखला की सघन निगरानी की जाए.