वाराणसी में 13 साल की लड़की का धर्मांतरण, 3 महीने बनाया बंदी और फिर करा दिया निकाह, 3 अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नाबालिग को 3 महीने तक बंदी बनाया गया. उसका धर्मांतरण कराकर शादी भी करा दी गई. लड़की का पिता एक रिक्शा चालक है. किसी तरह से उसकी बेटी वापस आ सकी है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 13 साल की हिंदू लड़की के धर्मांतरण का मामला सामने आया है. नाबालिग को तीन महीने पहले अगवा किया गया था. जब इस मामले में पिता ने बेटी को छुड़ाने की कोशिश की तो सैकड़ों की संख्या में कट्टरपंथियों ने उसे घेर लिया था. हालांकि जब हिंदूवादी संगठनों की तरफ से जब इस मामले को उठाया गया तो पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई. पुलिस ने नाबालिग को दरिंदों के चंगुल से छुड़ा लिया और इस मामले के आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने कराया उठक-बैठक

वाराणसी में 13 साल की नाबालिग को किडनैप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन तीनों से उठक-बैठक कराया है. इस्लाम को लेकर इन आरोपियों ने 3 महीने तक धर्मांतरण के बाद लड़की का ब्रेन वॉश करने की भी कोशिश की. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है.

जबरन किया निकाह

महज 13 साल की लड़की को इन आरोपियों ने इतना प्रताड़ित किया कि उसे तीन महीने तक उसके घरवालों से दूर बुरी हालत में रखा. उसे जबरन इस्लाम धर्म भी कुबूल करा दिया. इतना ही नहीं इन आरोपियों ने नाबालिग का निकाह भी करा दिया.लड़की के घरवाले काफी समय से बेटी का पता लगा रहे थे. मगर उसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. नाबालिग का पिता बेहद गरीब है और रिक्शा चलाता है. उसने बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सैकड़ों कट्टरपंथियों से उसे घेर लिया. आरोपियों ने पिता को धमकी देते हुए नाबालिग को लौटाने से इनकार कर दिया.

अब इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाबालिग को अगवा करने और उसका निकाह करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. थाने में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और धर्मांतरण की बात कबूल की. अब सवाल ये ही शहर शहर धर्मांतरण के इस गैंग का सरगना आखिर कौन है ? पुलिस इसकी तलाश कर रही है.