‘टायसन की गोली पता नहीं पूछती पंडित जी! शिकायत वापस लो नहीं तो…’ D2 गैंग ने दी धमकी
कानपुर पुलिस ने D2 गैंग के शार्प शूटर टायसन के खिलाफ FIR दर्ज की है. टायसन पर आरोप है कि उसने ACP के खिलाफ शिकायत करने वाले मनोहर शुक्ला पर कम्पलेन वापस लेने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी.

कानपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने D2 गैंग के कुख्यात अपराधी और शार्प शूटर टायसन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि टायसन ने मनोहर शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी, क्योंकि उन्होंने एक ACP के खिलाफ शिकायत की थी.
टायसन ने मनोहर को धमकाते हुए कहा कि गोली नाम-पता नहीं पूछती, पंडित जी, शिकायत वापस ले लो, वरना अंजाम बुरा होगा. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
FIR हुई दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जिस ACP के खिलाफ शिकायत की गई है, वो पहले कानपुर में तैनात थे, हांलाकि अब उनकी तैनाती किसी अन्य जिले में है. उनके खिलाफ ये शिकायत है कि उन्होंने D2 गैंग गैंग के साथ मिलकर लोगों का उत्पीड़न किया.
जिसकी जांच चल रही है. मनोहर शुक्ला को इसी मामले में शिकायत वापस लेने के लिए टायसन ने धमकी दी है.
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
पीड़ित मनोहर शुक्ला ने बताया कि उन्होंने ऑपरेशन महाकाल के बाद ACP के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी. इसकी जांच के लिए SIT गठित की गई. 27 अगस्त को जब वे अपने बयान दर्ज कराने के बाद घर लौट रहे थे, तभी उनके बगल में एक मोटरसाइकिल आकर रुकी. आरोपी ने उनसे कहा कि टायसन की गोली नाम नहीं पूछती, शिकायत वापस लो, वरना जान से हाथ धो बैठोगे.
पुलिस कर रही छापेमारी
फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली प्रभारी जगदीश पांडेय ने शातिर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस टायसन की तलाश में छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक धमकी देने के बाद से वो घर छोड़कर फरार हो गया है.