7 सितम्बर को श्रद्धालु दोपहर 12 बजे तक ही कर पाएंगे राम लला का दर्शन

अयोध्या राममंदिर में 7 सितंबर को रामलला के दर्शन दोपहर 12 बजे तक ही हो पाएंगे. इसके बाद यहां आने वाले वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया जाएगा. इसकी वजह है चंद्र ग्रहण काल. सूतक के दौरान शुभ कामों को टाल दिया जाता है. इसीलिए मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जायेंगे.

7 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक ही हो पाएंगे दर्शन

अयोध्या के राम मंदिर में 7 सितंबर को श्रद्धालु केवल दोपहर 12 बजे तक ही रामलला के दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे,क्योंकि चंद्र ग्रहण के कारण सूतक काल लागू हो जाएगा. सूतक के दौरान शुभ कार्यों को टाल दिया जाता है. इसीलिए मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया. इसके अलावा यहां मौजूद दूसरे मंदिरों में दर्शन के लिए यहीं नियम लागू होगा.

सूतक काल है वजह

पांचांग के मुताबिक 7 सितंबर को पितृपक्ष की शुरुआत के साथ-साथ चंद्र ग्रहण भी होगा. ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण शर्मा ने बताया कि ग्रहण रात 9:57 बजे से शुरू होकर अगले दिन 1:27 बजे तक रहेगा. सूतक काल ग्रहण से 9 घंटे पहले, यानी दोपहर 12:57 बजे से शुरू होगा. इस दौरान पिंडदान और अन्य कर्मकांड नहीं किए जा सकेंगे.

7 सितंबर को अयोध्या में राममंदिर सुबह 6:30 बजे खुलेगा, लेकिन दोपहर 12:00 बजे दर्शन के लिए बंद कर दिया जाएगा. वहीं कनक भवन मंदिर सुबह 11:00 बजे और हनुमानगढ़ी मंदिर दोपहर 12:30 बजे बंद होगा. अन्य मंदिर भी सूतक के चलते बंद रहेंगे.

मंदिर प्रशासन ने ये कहा

चंद्र ग्रहण का स्पर्शकाल रात 9:57 बजे, मध्यकाल 11:41 बजे और मोक्षकाल 1:27 बजे होगा. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मोक्षकाल के दौरान पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है. अयोध्या की परंपरा के हिसाब से यहां मंदिर बंद रहेंगे और अगले दिन अपने नियमित समय से खुलेंगे. इस कारण श्रद्धालु 7 सितंबर को केवल 5 घंटे ही दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस समय इस समय रामलला के दर्शन के लिए न आएं.