दिवाली पर मिला कम बोनस तो कर्मचारियों ने खोल दिए टोल गेट, कंपनी को हुआ 30 लाख का नुकसान
मनमाफिक बोनस नहीं मिलने पर फतेहाबाद में कर्मचारियों ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस ने के टोल प्लाजा के गेट को खोल दिया. इस दौरान 2 घंटे तक बड़ी संख्या में वहां गाड़ियां बिना टोल दिए गुजर गईं, जिससे कंपनी का भारी नुकसान झेलना पड़ा.
उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद के टोल टैक्स कर्मचारियों ने कुछ ऐसा कर दिया कि टोल वसूलने वाली कंपनी को 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान हो गया. दरअसल, कर्मचारी दिवाली के मौके पर कम बोनस मिलने से नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने 2 से 3 घंटे के लिए टोल गेट खोल दिया. इस बीच तकरीबन 5 हजार गाड़ियां बिना टोल चुकाए निकल गईं.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का फतेहाबाद टोल प्लाजा का काम श्री साईं एंड दातार कंपनी देखते हैं. यहां उसके तकरीबन 21 कर्मचारी हैं. कंपनी इस बार दिवाली के मौके पर सभी कर्मचारी को 1100-1100 रुपये का बोनस दिया था. लेकिन कर्मचारियों को यह पिछले बार के मुकाबले कम लगा. पिछली बार उन्हें बोनस के तौर पर 5 हजार दिए गए थे.
मनमाफिक बोनस नहीं मिलने पर टोल गेट खोला
मनमाफिक बोनस नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने टोल प्लाजा के गेट को खोल दिए. इस दौरान मैनेजर ने कर्मचारियों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वे टोल गेट बंद करने को राजी नहीं हुए. मैनेजर के पुलिस बुलाने के बाद भी मामला नहीं सुलझा.
कंपनी ने क्या कहा?
इस मसले पर जब कंपनी से बात की गई तो उसने कहा कि हाल ही में यहां का ठेका उसे मिला है. ऐसे में वह पूरे साल का बोनस कैसे दें. कर्मचारियों को हमने ये बात बताई लेकिन वे राजी नहीं हुए. नाराज कर्मचारियों ने शनिवार रात करीब 10 बजे टोल गेट खोल दिए, जिससे कुछ समय के लिए टोल वसूली रोक दी गई.
10 प्रतिशत सैलरी बढ़ाने पर माने
कंपनी ने दूसरे कर्मचारियों को भी काम करने के लिए बुलाया. लेकिन प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें भी काम नहीं करने दिया. दो घंटे काम रूका कहा रहा. फिर जब कंपनी की तरफ से 10 प्रतिशत सैलरी बढ़ाने का निर्णय लिया गया को फिर कहीं जाकर कर्मचारियों ने टोल प्लाजा पर काम दोबारा शुरू किया.