क्रिकेटर यश दयाल अब इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे, एफआईआर के खिलाफ दायर की याचिका

क्रिकेटर यश दयाल कथित रेप के आरोप में फंसे हैं. गाजियाबाद की महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न मामले में केस दर्ज कराई है. यश दयाल ने आरोपों को खारिज करते हुए काउंटर एफआईआर दर्ज कराया था. वहीं, अब वह इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का रूख किया है.

क्रिकेटर यश दयाल (फाइल फोटो) Image Credit:

भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल इन दिनों कथित रेप के आरोप में घिरे हैं. गाजियाबाद की एक महिला ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न मामले में केस दर्ज कराया है. बीते दिन यश दयाल ने भी प्रयागराज में काउंटर एफआईआर दरेज कराया था. वहीं, अब वह यौन उत्पीड़न की एफआईआर के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है.

प्रयागराज के खुल्दाबाद मोहल्ले में रहने वाले क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यश के खिलाफ महिला ने 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया था. वहीं, अब पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए यश दयाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली है. इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो सकती है.

शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप

गाजियाबाद की महिला का दावा है कि वह क्रिकेटर यश दयाल के साथ पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में थी. दोनों साल 2019 से सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर एक दूसरे के सम्पर्क में थे. यश ने उनसे शादी का झांसा देकर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया, और जब उन्होंने शादी की मांग की तो उन्होंने उनका संपर्क तोड़ दिया, सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया.

महिला का दावा है कि यश दयाल ने उन्हें अपने परिवार से बहू बताकर भी मिलवाया था. साथ ही आरोप है कि क्रिकेटर का अन्य महिलाओं के साथ भी अवैध संबंध थे. पीड़िता ने 21 जून 2025 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई. इसके पहले 14 जून को महिला हेल्पलाइन 181 पर मदद मांगी थी. वहीं, 6 जुलाई को गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना में बीएनएस की धारा 69 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है.

यश दयाल ने महिला पर लगाए ये आरोप

इसी मामले में यश दयाल ने पहले प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में उस लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट भी रिलीफ के लिए पहुंचे हैं. यश दयाल ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि महिला ने उनसे अपने इलाज, कॉलेज फीस के नाम पर पैसे लिए थे. जब पैसा मांगा तो धमकी देने लगी. यश दयाल का आरोप है कि महिला ने उनका लैपटॉप, आईफोन और अन्य सामान भी चोरी किए थे.

क्रिकेटर यश दयाल ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम योजनाबद्ध तरीके से उन्हें फंसाने और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए रचा गया है. अब उन्होंने धारा 69 के तहत दर्ज एफआईआर के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते इलाहाबाद हाईकोर्ट में हो सकती है.

Latest Stories

धर्मांतरण, हिंसा और अंतरराष्ट्रीय साजिश का काला खेल; सामने आई छांगुर बाबा की ‘स्पेशल 50 टास्क फोर्स’

बुलेटप्रूफ गाड़ियां, हथियारबंद कमांडो; कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के ऐसे इंतजाम की परिंदा भी नहीं मार पाए पर

बिना रेडियोलॉजिस्ट कैसे हुई डीएम की बेटी की जांच? बांदा के अस्पताल में हफ्तों से बंद है अल्ट्रासाउंड केंद्र

नम्रता के एकाउंट में शीला ने धोखे से करा लिया KYC, दो बार में निकाले साढ़े नौ लाख; ऐसे हुआ खुलासा

बांदा BJP में महासंग्राम, आपस में लड़ बैठे सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष; किसने किया 120 करोड़ का घोटाला?

आगरा: इस टाउनशिप में 637 लोगों को मिलेगा अपना घर, MP-MLA का भी होगा आशियाना; जानें पूरी योजना