UP में 350 KM की स्पीड से फर्राटे भरेगी बुलट ट्रेन? इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन परियोजना में यूपी के आगरा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस में स्टॉपेज होंगे. यह ट्रेन 350 किमी/घंटे की रफ़्तार से 1669 किमी की दूरी 6 घंटे में तय करेगी. पहले चरण में बनारस तक संचालन होगा, बाद में इस ट्रेन को हावड़ा तक चलाया जाएगा. इस परियोजना की अनुमानित लागत 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

देश में बुलेट ट्रेन परियोजना तेजी से आकार लेने लगी है. मुंबई से अहमदबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का काम अंतिम चरण में है. वहीं, अब दिल्ली से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. इसके लिए सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. यूपी के रास्ते यह ट्रेन 350 किमी की स्पीड से फर्राटे भरते हुए निकलेगी. दिल्ली से चलकर यह ट्रेन महज चार घंटे में पटना पहुंचेगी. वैसे तो इस ट्रेन के कुल नौ स्टॉपेज तय किए गए हैं, लेकिन इनमें से पांच स्टेशन अकेले उत्तर प्रदेश में ही हैं.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली से चलकर सीधा आगरा कैंट रुकेगी. वहां से चलने के बाद कानपुर, लखनऊ और अयोध्या के रास्ते बनारस होते हुए यह ट्रेन बिहार में प्रवेश करेगी. बनारस के बाद अगला स्टेशन पटना होगा और फिर आसनसोल तथा आखिर में पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी. सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन के संचालन से पहले पूरे रूट का सर्वे का हो गया है. सर्वे की रिपोर्ट भी रेल मंत्रालय को भेज दी गई है.

दो चरणों में चलेगी बुलेट ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली हावड़ा बुलेट ट्रेन को दो चरणों में चलाया जाएगा. पहले चरण में यह ट्रेन बनारस तक जाएगी. वहीं बाकी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इस ट्रेन को हावड़ा तक चलाया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना में करीब 5 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक का खर्च होने का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक बुलेट ट्रेन का यह रूट कुल 1669 किलोमीटर का है और इस दूरी को तय करने में बुलेट ट्रेन को कुल 6 घंटे लगेंगे.

पटना से दो घंटे में पहुंचेगी हावड़ा

रेलवे के अधिकािरयों के मुताबिक दिल्ली से चलकर पटना तक पहुंचने में यह ट्रेन चार घंटे में 1078 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसके बाद आगे का 578 किलोमीटर का सफर तय करने में इस ट्रेन को महज दो घंटे लगेंगे. इस ट्रेन के लिए पटना में 60 किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाने का प्रस्ताव है.

Latest Stories

नम्रता के एकाउंट में शीला ने धोखे से करा लिया KYC, दो बार में निकाले साढ़े नौ लाख; ऐसे हुआ खुलासा

बांदा BJP में महासंग्राम, आपस में लड़ बैठे सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष; किसने किया 120 करोड़ का घोटाला?

आगरा: इस टाउनशिप में 637 लोगों को मिलेगा अपना घर, MP-MLA का भी होगा आशियाना; जानें पूरी योजना

इंस्टाग्राम पर दोस्ती… शादीशुदा महिला से कर बैठा एकतरफ़ा प्यार, सपना टूटा तो पति-पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

श्मशान घाट पर महिला संग गुलछर्रे उड़ाते दिखे BJP नेता, लोगों ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी; वायरल हो रहा वीडियो

होटल में प्रेमी संग गुलछर्रे उड़ा रही थी पत्नी, तभी बच्चों संग पहुंच गया पति; फिर जो हुआ… वायरल हो गया वीडियो