‘जब हम काबा नहीं जाते तो तुम…’, ‘हर की पौड़ी’ पर मुस्लिमों की एंट्री पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री
बांदा में हनुमान कथा करने पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कई बड़े बयान दिए. उन्होंने हिंदुओं से कम से कम 4 बच्चे पैदा कर जनसंख्या बढ़ाने का आह्वान किया, नहीं तो 'बांग्लादेश' जैसी स्थिति की चेतावनी दी. साथ ही हरिद्वार में 'हर की पौड़ी' पर मुसलमानों की एंट्री को लेकर भी बेबाक टिप्पणी की है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी चार दिवसीय हनुमान कथा करने बांदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए भगवान कामदगिरि से कामना की है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने. साथ ही कहा कि हिंदुओं अपनी जनसंख्या बढ़ाओ, नहीं तो बांग्लादेश की तरह निपटाए जाओगे. उन्होंने ‘हर की पौड़ी’ पर मुस्लिमों की एंट्री पर भी टिप्पणी की.
हरिद्वार में ‘हर की पौड़ी’ पर मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जब हम काबा नहीं जाते तो तुम बाबा के यहां क्यों आते हो, तुम्हारा बाबा के यहां क्या काम?’ इतना ही नहीं हिंदुओं की जनसंख्या, गुरुकुलम और हिंदू राष्ट्र पर भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
घर में ही टीवी खोलकर हमारे प्रवचन सुनो- धीरेंद्र शास्त्री
हनुमत कथा करने बांदा पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ‘हर की पौड़ी’ पर आगे कहा कि मुसलमान आए, हमारी कथा में आए उनका स्वागत है. पुराना घर है जान-पहचान का घर है, आने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन अगर तुम्हें इस हिंदुत्व से परहेज है तो यहां आने की क्या जरूरत है. घर में ही टीवी खोलकर हमारे प्रवचन सुनो.’
देश को बर्बाद करने वालों को गुरुकुलम पद्धति से दिक्कत
गुरुकुलम पर कहा की भारत-भारत न रहे इसलिए विदेशी आक्रांताओं ने पहले यहां की शिक्षा पद्धति पर प्रहार किया. पहले ग से गणेश पढ़ाया जाता था तो कहते थे कि यह सांप्रदायिकता है और अब ग़ से गधा पढ़ाया जाता है तो बढ़िया है. भारत में सेकुलरिज्म का कीड़ा काट रहा है. देश को बर्बाद उन्हीं लोगों ने किया है जिन्हें गुरुकुलम पद्धति से दिक्कत है.
हिंदुओं को कम से कम 4-4 बच्चे पैदा करने की नसीहत
जनसंख्या को लेकर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार कहती है कि दो ही बच्चे अच्छे तो फिर सच्चे के 30-30 बच्चे क्यों? हम यही कहेंगे कि हिंदुओं अपनी जनसंख्या बढ़ाओ और कम से कम 4-4 बच्चे पैदा करो. अपनी जनसंख्या हिंदू बढ़ाएंगे तभी हिंदू बच्चे रहेंगे, नहीं तो एक-एक करके निपटाए जाएंगे जो बांग्लादेश में हो रहा है वहीं भारत में होगा.’