दिवाली पर आसमान होगा साफ, गर्म रहेगा मौसम; जानें क्या है UP से सर्दी को लेकर IMD का अलर्ट

इस दिवाली उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और गर्म रहेगा, जिससे सर्दी के लिए अभी इंतजार करना होगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 24 अक्टूबर तक आसमान शुष्क रहेगा और दिन में तेज धूप खिलेगी. तापमान बढ़ने से रातें भी गर्म रहेंगी. पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि देखी गई है. ऐसी स्थिति में IMD ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गर्मी जारी रहने का अलर्ट दिया है.

मानसून के बाद बढ़ने लगी गर्मी Image Credit:

अक्टूबर का महीने खत्म होने को है, दिवाली भी आ गई, लेकिन अभी तक सर्दी ने दस्तक भी नहीं दी. भारतीय मौसम विभाग का दावा है कि उत्तर प्रदेश वासियों को अभी सर्दी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दिवाली पर मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. वहीं दिन में चटख धूप निकलेगी. इसका असर रात के तापमान पर भी पड़ेगा. हालांकि सुबह और शाम को मौसम अपेक्षाकृत ठंडा बना रहेगा.

आईएमडी के लखनऊ केंद्र के मुताबिक पिछले हफ्ते तापमान में गिरावट का दौर शुरू हुआ था. इसके चलते रात के समय पंखे चलने भी बंद हो गए थे, लेकिन बीते तीन चार दिनों से फिर तापमान बढ़ने लगा है. इसकी वजह से लोग एक बार फिर से पंखे और एसी चलाने शुरू कर दिए हैं. रात में पंखा चलाए बिना सो पाना संभव नहीं हो पा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक गर्मी और बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम थोड़ा गर्म रहेगा. कुछ यही स्थिति पूर्वी यूपी में भी रहने के आसार हैं.

24 अक्टूबर तक साफ रहेगा आसमान

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 24 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा. इस दौरान पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक चूंकि अभी मौसम तंत्र में किसी तरह के बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं. ऐसे में संभावना है कि आगामी दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में और इजाफा हो सकता है. इसकी वजह से दिन तो गर्म होंगे ही, रातें भी गर्म होंगी.

सबसे गर्म रहा कानपुर

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. प्रदेश में सबसे ज्यादा कानपुर में तापमान रिकॉर्ड हुआ. वहीं उरई में 34.8 डिग्री तो बहराईच में 34.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इसी प्रकार सबसे कम 16.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान इटावा में दर्ज हुआ. वहीं कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री तो बाराबंकी में 18 डिग्री सेल्सियस रहा.