UP: इस यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर टीचर बने 203 में से 202 निकले फर्जी… पकड़ा गया बड़ा स्कैम
यूपी में PTI टीचरों की भर्ती में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लगाकर 202 लोगों ने फिजिकल टीचर की नौकरी हासिल कर ली. SOG की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि 203 टीचरों में से सिर्फ एक उम्मीदवार की ही डिग्री वैध थी, बाकी सभी फर्जी निकले. अब अभ्यर्थियों के साथ- साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

उत्तर प्रदेश में टीचरों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है. इस बार जो सवाल खड़े हो रहे हैं उसकी वजह है स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी SOG की एक रिपोर्ट, जिसमें एक ऐसे ही रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसमें 202 लोगों ने फर्जी डिग्री के जरिए फिजिकल टीचर (PTI) की सरकारी नौकरी हासिल कर ली थी. ये फर्जीवाड़ा शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियों के जरिए किया गया. अब इस स्कैम का खुलासा हो चुका है.
203 में से 202 डिग्रियां फर्जी
SOG ने जब यूनिवर्सिटी के सर्वर की जांच की तो ये मामला सामने आया. यूनिवर्सिटी को हर सत्र में केवल 100 BPED छात्रों की पढ़ाई की अनुमति है, लेकिन 2082 लोगों ने उसी यूनिवर्सिटी की डिग्री लगाकर भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया. जब रिकॉर्ड खंगाले गए तो 203 में से 202 डिग्रियां फर्जी पाई गईं.
जांच में ये आया सामने
*25 अभ्यर्थियों ने पढ़ाई कहीं और से की लेकिन मार्कशीट जेएस यूनिवर्सिटी की लगाई.
*26 ने अलग-अलग सत्र की नकली डिग्री लगाई.
*9 लोगों ने खुद से नकली मार्कशीट तैयार करवाई.
*43 लोगों की मार्कशीट पर तारीख परीक्षा के बाद की थी, यानी डिग्री बाद में छापी गई.
*इसके अलावा सिर्फ एक कैंडिडेट की डिग्री सहीपाई गई.
FIR की की तैयारी
इतने बड़े फर्जीवाड़े में दलालों की भी भूमिका सामने आई है, जिन्होंने पैसे लेकर फर्जी डिग्री बनवाने में मदद की. SOG ने यूनिवर्सिटी के डाटा बैकअप का सारा रिकार्ड अपने कब्जे में लिया है. अब पुलिस फर्जी डिग्रीधारी कैंडिडेट्स और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर FIR करने की की तैयारी कर रही है. 37 लोगों पर पहले ही केस दर्ज हो चुका है.
अब सवाल यह है कि क्या इन फर्जी डिग्रीधारियों की नौकरी जाएगी और यूनिवर्सिटी के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल भर्ती प्रक्रिया पर भी उठना लाजमी है कि आखिर इतना बड़ा स्कैम हुआ कैसे.



