प्यार में बाधा बन रहा था पति… , एक डोज जहर से पहुंचाया अस्पताल, दूसरे में ले ली जान, ‘कातिल बीवी’ की खौफनाक साजिश

फिरोजाबाद के टूंडला में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की जहर देकर हत्या कर दी. पति सुनील की मौत 14 मई को हुई थी, लेकिन मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी ने बताया कि पति उसके रिश्ते में बाधा बन रहा था.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक कातिल पत्नी की खौफनाक साजिश का मामला सामने आया है. इस महिला ने प्यार में बाधा बनाने पर अपने पति की हर देकर हत्या कर दी थी. वारदात 12 मई का है, लेकिन फिरोजाबाद में टूंडला पुलिस ने अब आरोपी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि पति की वजह से वह अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी.

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के मुताबिक घटना टूंडला के उलाऊ गांव का है. यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला रामढकेली ने 24 जुलाई को थाने में शिकायत दी थी. आरोप लगाया था कि उसके बेटे सुनील की हत्या उसकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सुनील की पत्नी शशि और इसी गांव में रहने वाले यादवेंद्र के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चूंकि इसकी खबर सुनील को भी हो गई थी, इसलिए आए दिन घर में झगड़े होने लगे थे.

यादवेंद्र ने ऑनलाइन मंगाया जहर

प्यार में लगातार बाधा बनने पर एक दिन शशि ने यादवेंद्र के सामने सुनील को रास्ते से हटाने की बात की. यादवेंद्र भी इसके लिए तैयार हो गया और उसने खुद ऑनलाइन प्लेटफार्म से जहर मंगाकर शशि को दे दिया. इसके बाद पहली बार 12 मई को शशि ने सुनील को दही में मिलाकर जहर दिया. इससे सुनील की तबियत खराब हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचा लिया. इसके बाद वह घर आया तो शशि ने वही जहर 14 मई को दोबारा दे दिया, जिससे सुनील की मौत हो गई. उस समय परिजनों ने अंतिम संस्कार तो कर दिया, लेकिन सुनील की मां को यह बात खटकती थी.

सास की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

फिर उसने अपनी बहू और उसके प्रेमी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दे दी. पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शशि से 12 साल पहले सुनील यादव की शादी हुई थी. इस शादी के बाद इन्हें दो बच्चे भी हुए. चूंकि सुनील नौकरी के लिए अक्सर बाहर रहता था, ऐसे में पीठ पीछे शशि के संबंध यादवेंद्र से बन गए थे.