ट्रेन में एसी बंद होने से यात्री की मौत का दावा, रेलवे बोला- किडनी ख़राब थी
गाजीपुर में पवन एक्सप्रेस की एसी कोच में एसी खराब होने की वजह से एक यात्री की मौत हो गई. आरोप है कि एसी नहीं चलने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई, वहीं रेलवे अधिकार ने कहा कि यात्री की मौत किडनी खराब होने की वजह से हुई है.
गाजीपुर में एक रेल यात्री की मौत भीषण गर्मी की वजह से हो गई. यात्री एसी कोच में सफर कर रहा था लेकिन, आरोप है कि ट्रेन के एसी कोच में एसी होने के बावजूद वो चल नहीं रही थी. इस वजह से उसकी मौत हो गई. यात्री पवन एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहा था. मृतक बिहार के मोतिहारी जिले के ढाका का रहने वाला था. उसका नाम जरफराज आलम था. वो दो बच्चों और पत्नी के साथ सफर कर रहा था और अपने गांव जा रहा था.
हालांकि, जरफराज की तबीयत पहले से ही खराब रहती थी. पिछले 4 साल से उसका डायलिसिस कराया जा रहा था. जरफराज के घर पर शादी थी इसलिए वो अपने गांव जा रहा था. ये मामला ट्रेन के B2 कोच का है, जिस कोच में वो सफर कर रहा था. उसकी तबीयत को बिगड़ता हुआ देखकर औड़िहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर जरफराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
रेलवे पीआरओ ने क्या कहा?
ट्रेन के एक बोगी में हुई मौत के मामले पर रेलवे पीआरओ अशोक कुमार ने कहा है कि एसी बंद होने से किसी यात्री की मौत नहीं हुई है बल्कि, यात्री की दोनों किडनी खराब थी इसके कारण मौत हुई होगी.
खबर अपडेट हो रही है…
