हे भगवान ! फुफेरे भाई ने पहले रेप किया फिर छत से फेंक दिया नीचे, आपबीती सुन परिवार सन्न

गाजियाबाद के निवाड़ी गांव में एक 17 साल की लड़की छत पर सो रही थी. देर रात परिजनों ने अचानक चीख सुनी और देखा की बेटी नीचे गिरी पड़ी है. घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. यहां होश में आने के बाद जो आपबीती उसने सुनाई उसे सुनकर परिवार सन्न रह गया.

फुफेरे भाई ने रेप कर छत से फेंक दिया नीचे Image Credit:

गाजियाबाद के मोदीनगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. 17 वर्षीय लड़की के साथ उसके ही फुफेरे भाई ने घर की छत पर पहले रेप किया. फिर विरोध करने पर उसे छत से नीचे फेंक दिया. पीड़िता गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी किशोरी से आठ साल से लगातार दुष्कर्म करता आ रहा था.

निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला परिवार 27 अक्टूबर की रात रोज की तरह घर में सोया हुआ था. परिवार के बाकी सदस्य नीचे थे. जबकि इंटर में पढ़ने वाली लड़की छत पर सो रही थी. देर रात परिजनों ने अचानक चीख सुनी और देखा की बेटी नीचे गिरी पड़ी है.

विरोध करने पीटा और छत से नीचे फेंक दिया

घायल अवस्था में उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया. अस्पताल में होश में आने के बाद किशोरी ने बताया कि रात में उसकी बुआ का बेटा कृष्णा निवासी रहीसपुर घर की छत पर आ गया था. उसने उसके साथ जबरदस्ती की. फिर विरोध करने पर बेरहमी से पीटा. किशोरी जब मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे छत से नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया.

8 साल से पीड़िता के साथ कर रहा दरिंदगी

किशोरी के बयान ने परिजनों के पैरों तले जमीन किसका दी. उसने बताया कि आरोपी पिछले 8 वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा था. पहली बार जब वो मात्र 9 साल की थी तब यह घिनौनी हरकत की गई थी. इसके बाद आरोपी धमकाकर बार-बार शोषण करता रहा. विरोध करने पर कई बार मारपीट भी की गई.

पिता की तहरीर पर केस दर्ज

एसीपी ने बताया कि इस संबंध में एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल किशोरी का इलाज जारी है. हालत में सुधार होने पर उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा.