गाजियाबाद: पुलिस ने रची कैदी को भगाने की साजिश! डासना जेल पहुंचे दो कांस्टेबल अरेस्ट, ऐसे हुआ खुलासा
गाजियाबाद की डासना जेल में दो कैदियों को भगाने की साजिश का खुलासा हुआ है. पुलिस लाइन के दो कांस्टेबल नोएडा कोर्ट में पेशी के बहाने इन कैदियों को ले जाने की फिराक में थे. समय रहते जेल प्रशासन को शक होने पर उनकी योजना नाकाम हो गई और दोनों कांस्टेबल गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है. पुलिस कैदियों की प्रोफाइल भी खंगाल रही है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जेल में बंद एक कैदी को भगाने की साजिश का खुलासा हुआ है. इस साजिश को खुद पुलिस वाले ही अंजाम देने वाले थे. हालांकि समय रहते जेल प्रशासन को शक हो गया. इसके बाद मौके से ही गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात दो कांस्टेबल को अरेस्ट कर लिया गया है. इन दोनों कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर ने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ने मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाही प्राइवेट कार से डासना जेल पहुंचे. वहां इन सिपाहियों ने दो बंदियों को नोएडा की कोर्ट में पेशी का आदेश दिखाया. इस आदेश को देखने के बाद जेल प्रशासन ने अपने दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि 6 बंदियों की तलबी आदेश हैं. ऐसे में जेल प्रशासन ने कह दिया कि जाएंगे तो सभी 6 बंदी एक साथ जाएंगे, इनमें दो बंदियों को अलग से नहीं भेजा जा सकता. इस बात पर दोनों सिपाहियों ने जेल प्रशासन से बहस भी की. इसी दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक को दोनों पुलिसकर्मियों पर शक हुआ और तुरंत इसकी सूचना एसीपी लाइन और डीसीपी को दी.
आरआई ने दर्ज कराया केस
इस दौरान पता चला कि इन दोनों सिपाहियों को बंदियों की पेशी के लिए भेजा ही नहीं गया है. इनकी कोई रवानगी पुलिस लाइन के रिकॉर्ड में नहीं है. गाजियाबाद के कविनगर थाने में दिए शिकायत में पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर चंद्रभान ने बताया कि डासना जेल प्रशासन ने अधिकारियों को फोन पर घटना की जानकारी दी थी. इसमें बताया कि पुलिस लाइन से आए कांस्टेबल दो बंदियों को बिना आदेश के नोएडा में पेशी के बहाने ले जाना चाहते हैं. इस सिपाहियों ने जेल प्रशासन को जो तलबी आदेश दिया था, उसमें भी छह बंदियों के नाम थे, लेकिन उनमें से केवल दो को ही ले जाना चाहते थे.
बंदियों का भी प्रोफाइल जुटा रही पुलिस
आरआई पुलिस लाइन की शिकायत पर कविनगर थाना पुलिस ने दोनों सिपाहियों को अरेस्ट कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह दोनों सिपाही नोएडा में पेशी के बहाने इन दोनों कैदियों को भगाने की फिराक में थे. गनीमत रही कि समय रहते जेल प्रशासन को शक हो गया और इन्हें मौके से ही पकड़ लिया गया. अब कविनगर थाना पुलिस इन दोनों सिपाहियों से पूछताछ कर इस घटना का कारण जानने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा पुलिस दोनों बंदियों की भी प्रोफाइल जुटाने की कोशिश कर रही है.