छोड़िए IGI का चक्कर, अब हिंडन एयरपोर्ट से मिलेगी इन शहरों के लिए सीधी उड़ान, जानें कब से शुरू हो रही सेवा

हिंडन एयरपोर्ट से 20 जुलाई से 8 और शहरों के लिए फ्लाइट्स की सुविधा शुरू कर दी जाएगा. इसमें खास बात ये है कि अहमदाबाद और इंदौर शहरों के लिए यहां से पहली बार फ्लाइट्स की सुविधा शुरू की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit: ट्विटर

गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट से आठ शहरों के लिए रविवार से फ्लाइट की सर्विस शुरू की जाएगी. इंडिया वन एयर की फ्लाइट अहमदाबाद, जयपुर, प्रयागराज, कोलकाता, मुंबई, बेलगावी, वाराणसी और इंदौर शहरों के उड़ान भरेगी. इन फ्लाइट्स के शुरू होने से गाजियाबाद और एनसीआर में रह रहे लोगों को फायदा होगा. पहले इन शहरों में फ्लाइट को शुरू करने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा और दूसरे शहरों के लिए भी शुरू होगी. गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने इसको लेकर जानकारी दी.

पहले किन शहरों के लिए थी फ्लाइट्स की सुविधा?

अभी तक यहां से पिथौरागढ़, हब्बल, नैनीताल, प्रयागराज, देहरादून, फैजाबाद और चित्रकूट के लिए फ्लाइट्स मौजूद थीं. अब रविवार से इंदौर, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, बेलगावी, वाराणसी और मुंबई के लिए भी फ्लाइट्स को शुरू कर दिया जाएगा.

15 शहरों से होगी कनेक्टिविटी

हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से फ्लाइट्स सर्विसेज की शुरुआत अगस्त के महीने में 2019 को हुई थी. इसके बाद से ही यहां हवाई सर्विसेज का विस्तार होता जा रहा है. 8 और शहरों में हवाई सर्वेसिज शुरू होने से अब हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी 15 शहरों से हो सकेगी. एयरपोर्ट के निदेशक आरके त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा समय में हिंडन एयरपोर्ट से इंडिया वन एयर, स्पाइसजेट और स्टार एयर विमानन कंपनियों की सर्विसेज दी जा रही हैं.

हर दिन उड़ानों की संख्या हुई 21

हिंडन एयरपोर्ट से अब हर दिन 21 उड़ानें भरी जा सकेंगी, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर भार कम होगा. खास बात ये है कि अहमदाबाद और इंदौर जैसे बड़े शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से पहली बार फ्लाइट्स की सुविधा मिल सकेगी. अहमदाबाद जाने के लिए यात्रा शाम को 5:35 पर उड़ानें भर सकेंगे. शाम को 7:05 मिनट पर यात्री अपने गंतव्य जगह पर पहुंच सकेंगे. रविवार को यहां से जाने के लिए शाम को फ्लाइट की सुविधा मौजूद नहीं रहेगी. इसके लिए सुबह का समय तय किया गया है, जो सुबह 11 बजे के आस-पास है.