नए साल पर गर्लफ्रेंड के साथ होटल में आया था युवक, ‘दवा’ के प्रभाव से उखड़ गई सांसे; कमरे में मिली लाश
गाजियाबाद के एक होटल में गर्लफ्रेंड संग आए 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने किसी दवा का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी जान चली गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और गर्लफ्रेंड से पूछताछ जारी है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां गर्लफ्रेंड के साथ एक होटल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस युवक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि युवक ने जो दवा खाई थी, वह किस बीमारी की थी और क्या वह डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन पर अधारित थी?
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभयखंड-दो स्थित इम्पीरियो होटल के कमरा नंबर 107 का है. पुलिस के मुताबिक मृत युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले 30 वर्षीय रजनीश के रूप में हुई है. यह युवक एक स्कूल टीचर है और यहां नए साल पर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए आया था. दोनों ने दो जनवरी को इम्पीरियो होटल में कमरा लिया और अंदर चले गए. पुलिस की जांच में पता चला है कि अंदर जाने के बाद रजनीश ने किसी दवा का सेवन किया था. इससे उसकी हालत बिगड़ गई.
सीने में उठा दर्द और हो गई मौत
पुलिस की जांच में पता चला है कि दवा के ओवरडोज की वजह से रजनीश के सीने में तेज दर्द उठा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. होटल स्टाफ ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जब काफी देर तक दोनों की कोई हरकत नोटिस हुई तो कमरे में देखा गया. अंदर रजनीश अचेत पड़ा था. यह स्थिति देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. थाना प्रभारी इंद्रापुरम रवि कुमार के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट का इंताजर किया जा रहा है.
गर्लफ्रेंड से पूछताछ जारी
पुलिस के मुताबिक युवक की मौत के संबंध में उसकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला पूरी तरह संदिग्ध है, लेकिन अभी कुछ भी कह पाना उचित नहीं होगा. पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में घटना के पीछे कोई आपराधिक एंगल नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस मामले की हर संभावित एंगल से जांच कर रही है. युवक के गाजियाबाद पहुंचने और इस होटल में ठहरने तक के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है. इसके अलावा उसके घर वालों से भी संपर्क किया जा रहा है.
