मकान मालकिन के सिर पर पहले मारा कूकर, फिर घोंटा था गला; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

गाजियाबाद में 18 दिसंबर को हुए मकान मालकिन की हत्या केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. किराएदार दंपत्ति ने पहले कूकर से हमला कर उन्हें घायल किया था, फिर गला घोंटकर उनकी जान ले ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस जघन्य अपराध की पुष्टि की है. आरोप है कि किराएदार दंपत्ति ने शव को सूटकेस में भरकर बेड में छिपा दिया था.

गाजियाबाद में मकान मालकिन हत्याकांड का सच Image Credit:

राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक सोसायटी में मकान मालकिन की हत्या का पूरा सच सामने आ गया है. किराएदार दंपत्ति ने मकान मालकिन को पहले कूकर से पीटकर घायल कर दिया. वहीं जब मकान मालकिन जमीन पर गिर गई तो दंपत्ति ने उनका गला घोंट दिया है. इस वारदात के बाद आरोपियों ने मकान मालकिन के शव को सूटकेश में भरकर बेड में छिपा दिया था. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. मामला गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की ओरा कायमेरा सोसायटी में 18 दिसंबर की दोपहर का है.

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन की ओरा कायमेरा सोसाइटी के एम ब्लॉक में दीपशिखा शर्मा का फ्लैट है. दादरी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिन विभाग में कार्यरत दीपशिखा के पति उमेश कुमार शर्मा हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में जनरल मैनेजर हैं. परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि दीपशिखा ने 18 हजार रुपये महीने के किराए पर अपना फ्लैट ट्रांसपोर्टर दंपत्ति अजय गुप्ता को दिया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि कारोबार में नुकसान की वजह से अजय गुप्ता छह महीने से किराया नहीं दे पा रहे थे.

घर खाली करने को लेकर विवाद

परिजनों के मुताबिक दीपशिखा 18 दिसंबर की दोपहर अपने फ्लैट पर किराया मांगने पहुंची थी. जब अजय गुप्ता ने इस बार भी आनाकानी की तो उन्होंने गुस्से में तत्काल मकान खाली करने को कह दिया. इसी बात पर इनके बीच बहस हुई और अजय गुप्ता तथा उसकी पत्नी ने कूकर से वार कर दीपशिखा को घायल कर दिया. वहीं, जब दीपशिखा फर्श पर गिर गई तो आरोपियों ने उनका गला घोंट दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. एसीपी नंदग्राम के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के सभी बिंदुओं पर खुलासा हुआ है.

पुलिस ने दोनों को जेल भेजा

एसीपी के मुताबिक पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपियों से कराई गई निशानदेही के आधार पर चार्जशीट तैयार किया जा रहा है. पुलिस की पूरी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द अदालत में मजबूत चार्जशीट पेश किया जा सके. इसके बाद मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का प्रयास किया जाएगा.