पहले कार से कुचलने की कोशिश, फिर चलाए ईट- पत्थर… ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भागकर बचाई जान
यूपी के गाजियाबाद में एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. आरोपी चालक ने पहले उसे कार से कुचलने की कोशिश की, फिर ट्रैफिक कर्मी पर ईट से हमला कर दिया. आसपास खड़े लोगों ने किसी तरह पुलिसकर्मी की जान बचाई और उसे अस्पताल पहुँचाया.

यूपी के गाजियाबाद में एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर जोरदार हमला कर दिया. पहले तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश की गई, फिर आरोपी ने ईट से हमला कर दिया, जिसके चलते पुलिसकर्मी घायल हो गया. ये घटना तब हुई, जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी इंदिरापुरम इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल पेट्रोल पंप के सामने ड्यूटी पर तैनात था और आने- जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था. आरोप है कि कार चालक नशे में धुत था.
अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मी
घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया. इस घटना के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुँचाया. फिलहाल अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. इसे लेकर इंदिरापुरम के ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की कार को बरामद कर ली गई है.
आरोपी अरेस्ट
ACP ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस पर हमले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज हो रहा है. ACP के मुताबिक घटना के बाद आरोपी की पहचान करके उसे हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.