मैं उनसे अलग नहीं रहना चाहती…पति के तालाक की धमकी पर महिला ने लगा ली फांसी

गोंडा में नाजिया नाम की एक महिला ने पति की तरफ से लगातार दहेज की मांग और तालाक देने की धमकी से आजिज आकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले उसने 4 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर महिला के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.

पति के दहेज की डिमांड से परेशान होकर महिला ने किया सुसाइड Image Credit:

गोंडा में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वजह सुनकर आपकी आंखें भी भर आएंगी. इसको लेकर महिला ने 4 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है. उसने इस वीडियो अपनी पति की करतूतों का भी जिक्र किया है. अब महिला के परिवार वालों ने अपने दामाद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

महिला के पिता मोहम्मद उस्मान ने अपने ही दामाद स्माइल शेख के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उनके मुताबिक उनकी बेटी के ससुराल वाले उनसे दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की डिमांड कर रहे थे. इस दौरान उन लोगों ने बेटी को इतना परेशान कर दिया कि उसने जान दे दी.

पति हमेशा देता था तालाक की धमकी

मोहम्मद उस्मान ने बताया कि नाजिया की शादी 3 साल पहले  2022 में सिद्धार्थनगर के रहने वाले स्माइल शेख नामक युवक से करवाई थी. शादी के बाद से उसके ससुराल वाले फिर से दहेज की डिमांड कर रहे थे. इस बीच नाजिया के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करने लगे. साथ ही आए दिन उसका पति उसे तालाक की धमकी देता था.

नाजिया नें वीडियो में बताई अपनी आपबीती

नाजिया ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया है जो कि चार मिनट का है. इसमें नाजिया ने कहा- मैं नाजिया इस्माइल शेख हूं. मुझसे कोई गलती नहीं हुई है फिर भी मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है. वजह सिर्फ इतनी है कि मेरे भाई ने कभी उससे एक मोबाइल लिया था. अब वो मोबाइल के पैसे की मांग कर रहा है. उसे लगता है, कि मैं अपने मायके वालों का पक्ष ले रही हूं. इसी बात से नाराज होकर वह तलाक देने पर अड़ा हुआ है. मैं तलाक नहीं चाहती.

पति से रिश्ता नहीं तोड़ना चाहती थी नाजिया

नाजिया ने आगे कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी एक ही आदमी के साथ बिताना चाहती हूं. मैं किसी भी हालत में यह रिश्ता तोड़ना नहीं चाहती. भले अपनी जान ही क्यों न चली जाए. मेरी सिर्फ यही आखिरी विनती है कि मेरे जाने के बाद कोई किसी को परेशान न करे. मेरे बच्चे की हिफाजत की जाए. उसे अच्छी परवरिश और शिक्षा दी जाए. इस घटना के लिए मेरे मम्मी-पापा, भाई या बहन जिम्मेदार नहीं हैं.

जिनकी दो शादियां होती हैं उनकी इज्जत नहीं रहती

नाजिया ने वीडियो में यह भी कहा कि मैंने हमेशा अपने पति से मोहब्बत की है. करती हूं और हमेशा करती रहूंगी. मैं उनके साथ और अपने बच्चे के साथ रहना चाहती थी. लेकिन अब यह संभव नहीं दिख रहा. मेरा बच्चा ही मेरी दुनिया है. उसे मैं कभी किसी को देना नहीं चाहती. जिन औरतों की एक ही शादी होती है,. समाज में उनकी इज्जत रहती है, लेकिन जिनकी दो या ज्यादा शादियां होती हैं. उन्हें लोग सम्मान नहीं देते. मैं एक की होकर रहना चाहती हूं. इस मसले पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Latest Stories

सुपारी देकर दामाद ने कराई थी ससुर की हत्या, साला था अगला शिकार; जेके कैंसर में मर्डर का खुलासा

ढाई साल का समय देने वाले डॉक्टर खुद पधार गए, मैं अभी जिंदा हूं; कहा और ठहाका मारकर हंसे संत प्रेमानंद

1.05 लाख में’सन्नी देओल’ तो 70 हजार में ‘शाहरुख’, औरंगजेब के समय से यहां होती आ रही गधों की नीलामी

‘तुम्हारा बाप है सोमेंद्र तोमर…’ BJP नेता ने दिखाए तेवर, कार चालक से सड़क पर रगड़वाई नाक; देखती रही पुलिस

शादी की 25वीं सालगिरह पर काशी आया मैक्सिकन दंपत्ति, गंगा घाट पर लिए 7 फेरे, कहा- हो गया आत्माओं का मिलन

माघ मेले में गंगा ने डाली अड़चन! पानी नहीं उतरने से बाधित हुई तैयारी, महाकुंभ की तर्ज पर होना है आयोजन