‘तुम्हारा बाप है सोमेंद्र तोमर…’ BJP नेता ने दिखाए तेवर, कार चालक से सड़क पर रगड़वाई नाक; देखती रही पुलिस

मेरठ में बीजेपी नेता विपुल चपराना ने पार्किंग विवाद में एक कार चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे सड़क पर नाक रगड़ने पर मजबूर किया. आरोप है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. मंत्री सोमेंद्र तोमर का करीबी बताने वाले चपराना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ में बीजेपी नेता की गुंडई

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक नेता जी सत्ता के नशे में इस कदर चूर थे कि मामूली विवाद में एक कार चालक के साथ बुरी तरह मारपीट कर ली. यही नहीं, इस नेता जी ने कार चालक से सड़क पर नाक रगड़वाई, माफी मंगवाई. खुद ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का करीबी बताते हुए धमकाया. फिर गाली देते हुए कार चालक से कहा कि सोमेद्र तोमर तुम्हारा बाप है. बड़ी बात यह कि घटना के वक्त मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन इस बीजेपी नेता के तेवर देख पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही.

यह घटनाक्रम में मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी चौराहे के पास ऊर्जा राज्यमंत्री के कार्यालय के नीचे स्थित एक होटल का है. एक कॉलेज में पढ़ाई करने वाला युवक कार में सवार होकर इस होटल में खाना खाने आया था. आरोप है कि यहां गाड़ी हटाने को लेकर उसकी खुद को मंत्री का करीबी बताने वाले विकुल चपराना के साथ कहासुनी हो गई. इसी बात पर विपुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार चालक के साथ मारपीट की और उसे सड़क पर अपनी नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया.

घटना का वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीड़ित युवक सड़क पर नाक रगड़ते नजर आ रहा है. इसके बाद भी आरोपी बीजेपी नेता उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. इस दौरान तीन चार पुलिसकर्मी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. हालांकि कोई भी पुलिस कर्मी आरोपी की ऐसी गंदी हरकत करने से रोकने की कोशिश करते नजर नहीं आ रहे. हालांकि मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है.

किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष है आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी विकुल चपराना बीजेपी किसान मोर्चा का सदस्य है और युवा इकाई का जिला उपाध्यक्ष है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक पीड़ित छात्र की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी का छात्र के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.