चलती बाइक पर कपल को रोमांस करना पड़ा महंगा, पुलिस ने थमाया 2500 का चालान

चलती बाइक पर कपल का रोमांस करते वीडियो गोरखपुर के रामगढ़ताल रोड की बताई जा रही है. युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर बाइक चला रहा था. युवक के आगे सामने की तरफ से उसकी गर्लफ्रेंड बैठी हुई है. पुलिस ने वायरल वीडियो में कपल के इस हरकत पर कड़ा एक्शन लिया है.

चलती बाइक पर कपल को रोमांस करना पड़ा भारी Image Credit:

गोरखपुर के रामगढ़ताल रोड पर एक कपल को बाइक पर रोमांस करना महंगा पड़ गया. युवक ‘सैयारा फिल्‍म’ की तरह अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर बाइक चला रहा था. वहीं, युवती बाइक की पेट्रोल की टंकी पर उल्टी बैठकर उससे लिपटी हुई दिखाई दे रही थी. ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, अब पुलिस ने इसपर बड़ी कार्रवाई की है.

उसकी गर्लफ्रेंड बाइक की टंकी पर सामने से उसे गले लगा कर बैठी हुई है, दोनों रामगढ़ताल घूमने आए थे, किसी ने इन दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए गोरखपुर पुलिस को कार्यवाही करने को लिखा है.यूपी पुलिस ने X अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया है.

एक-दूसरे से लिपटकर चलती बाइक पर रोमांस

यह घटना शुक्रवार की शाम को रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौका विहार रोड पर की है. दोनों एक-दूसरे से लिपटकर चलती बाइक पर रोमांस कर रहे थे. दोनों को आसपास से गुजर रहे लोगों से भी शर्म नहीं थी. दोनों अपने में मग्न थे. इसे देख कुछ राहगीरों ने उनका वीडियो बना लिया. वहीं वीडियों के आधार पर पुलिस ने बाइक का 2500 रुपए का चालान काट दिया है. साथ ही दोनों की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि दोनों रामगढ़ताल घूमने आए थे, किसी ने इन दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में युवक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है और बाइक पर युवक के आगे सामने की तरफ से उसकी गर्लफ्रेंड बैठी हुई है, जो अपने बॉयफ्रेंड को दोनों हाथ से कस कर पकड़े हुई है. दोनों एक दूसरे को देखकर हंसी मजाक भी कर रहें हैं.

पुलिस इन प्रेमी युगल की तलाश में जुटी

रामगढ़ताल के किनारे लोग खड़े है और इन दोनों की हरकतों को देख रहें हैं. लेकिन उनके देखने का इन दोनों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. यहां परिवार के लोग भी अपने बच्चों को घूमने के लिए काफी संख्या में आते है. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. वीडियो में ब्लैक क्लर की स्प्लेंडर बाइक दिख रही है, जिसका नंबर UP-53FB-4201 है.

एसपी ट्रैफिक गोरखपुर संजय कुमार ने कहा कि वीडियो में जो कपल नजर आ रहे हैं, उन्होंने ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह अनदेखी की है. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ 2500 रुपए का चालान काटा गया है. साथ ही पुलिस टीम को सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए गए. ताकि इस तरीके की घटनाएं आगे ना हो सके. फिलहाल पुलिस इन प्रेमी युगल की तलाश में जुटी है.