गोरखपुर से दिल्ली के लिए मिली एक और अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर अब हुई कुल 17 ट्रेन; आसान होगा सफर
पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. गोरखपुर से दिल्ली के बीच अब चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. इससे लोगों की यात्रा आसान हुई है. वहीं दिल्ली-गोरखपुर रूट पर कुल ट्रेनों की संख्या 17 हो गई है. यह कदम आगामी त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया है. हालांकि, भटनी-वाराणसी रूट पर अभी भी ट्रेनों की कमी है.

दिल्ली में रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी खबर है. अब गोरखपुर के रास्ते दिल्ली के लिए चार अमृत भारत ट्रेन चलाई जा रही है. इसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश से दिल्ली का सफर आसान हो गया है. अब तक सीतामढ़ी-अयोध्या, मोतिहारी-आनंद विहार और दरभंगा-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन चल रहीं थी, वहीं अब दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत का भी नियमित संचालन शनिवार से शुरू हो गया है. इसी के साथ इस रूट पर अमृत भारत ट्रेनों की संख्या चार हो गई है.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक अब गोरखपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाली कुल ट्रेनों की संख्या 17 हो गई है. इन ट्रेनों का संचलान शुरू होने से आगामी त्योहारों में लोगों को घर आने जाने में काफी सुविधा हो जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों गर्मी की छुट्टियों में लोगों को मुश्किल से टिकट मिल पा रहा था. इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग प्रक्रिया में काफी सुधार किया था. हालांकि अब ट्रेनों की संख्या बढ़ने से लोगों को वास्तविक राहत मिलने की उम्मीद है.
भटनी-वाराणसी रूट पर अभी भी मुश्किल
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार से चलने वाली कई अन्य ट्रेनें भी दिल्ली जाती हैं. छुट्टियों के दौरान इन सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. सामान्य दिनों में भी यह ट्रेनें भरकर चलती हैं. ऐसे में यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए विभिन्न रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उधर, दैनिक यात्रियों के मुताबिक अभी भी भटनी-वाराणसी के रास्ते दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या कम है. इसकी वजह से इस रूट के यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
नई ट्रेन का टाइम टेबल
4048/14047 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत सप्ताह में एक दिन चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार दिल्ली से दोपहर 2.00 बजे चलकर अगले दिन भोर में 3.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में सीतामढ़ी से चलकर प्रत्येक सोमवार को सुबह 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और यहां से चलकर उसी दिन रात में 10.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं बाकी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के हिसाब से ही चलेंगी.



