NEET छात्र के हत्यारोपियों पर गिरी गाज, एक का एनकाउंटर, 4 अरेस्ट

गोरखपुर की पिपराइच थाना पुलिस और कुशीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस एनकाउंटर में एक पशु तस्कर रहीम को अरेस्ट किया है. वहीं उसके तीन अन्य साथियों को भी दबोच लिया है.

गोरखपुर में दीपके के हत्यारोपी का एनकाउंटर

सीएम सिटी गोरखपुर में NEET छात्र दीपक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोरखपुर की पिपराइच थाना पुलिस और कुशीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस एनकाउंटर में एक पशु तस्कर रहीम को अरेस्ट किया है. वहीं उसके तीन अन्य साथियों को भी दबोच लिया है. एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के मुताबिक इस मामले में अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस दे रही है दबिश

बाकी आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो अन्य आरोपियों छोटू और राजू को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. वहीं दो अन्य बदमाशों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने इनाम घोषित किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके ठिकानों पर थाना पुलिस, एसओजी और एसटीएफ की टीमें दबिश दे रहीं हैं.

ऐसे हुई थी हत्या

ये पूरा मामला सोमवार देर रात का है, जहां पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने छात्र के शव को करीब 4 किलोमीटर दूर फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की थी. वारदात के 4 घंटे बाद परिजनों ने खून से लथपथ मृतक की लाश बरामद की थी. लाश को देखकर ये पता चल रहा था कि किसी भारी चीज से उसका सिर कुचला गया था.

पुलिसवालों पर भी हुआ था एक्शन

इसके बाद पहला एक्शन तब हुआ जब मंगलवार को संबंधित चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. अब इस मामले में पशुतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई अभी थमी नहीं है, STF का कहना है कि आरोपी तस्करों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.